इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिए अब बस 20 दिन बाकी हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों को लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं जिनकी टीम से विदाई तय मानी जा रही है. इन सभी में फिलहाल के लिए सबसे बड़ा नाम शार्दुल ठाकुर हैं. भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस वक्त विश्व कप के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. रिपोर्ट है कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स रिलीज कर सकती है. आधिकारिक तौर पर 15 नवंबर तक उनके नाम का ऐलान हो जाएगा. उनके साथ ही दो और खिलाड़ी भी इस टीम से अलग किए जा सकते हैं.
दिल्ली ने 10.75 करोड़ का लगाया था दांव
क्रिकबज़ ने शार्दुल ठाकुर को रिलीज किए जाने की खबर दी है. कहा गया है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 10.75 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद ठाकुर का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसी कि उनसे उम्मीद की जा रही थी. 31 साल का यह खिलाड़ी पिछले सीज़न में खेले गए 14 मैचों के दौरान बल्ले से 120 रन बना सका. उन्हें बॉलिंग में 15 विकेट भी हासिल किए. हालांकि इकॉनमी के मामले में वह महंगे साबित हुए. आईपीएल 2022 में शार्दुल की इकॉनमी 10 के करीब थी. वहीं उनके विकेट लेना का औसत 31.5 था. वह अपनी पिछली फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्टार खिलाड़ियों में से एक थे. लेकिन ऐसा खेल वह कैपिटल्स के लिए नहीं दिखा पाए.
कम कीमत पर खरीदना चाहती है दिल्ली
क्रिकबज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि शार्दुल ठाकुर को दिल्ली की फ्रेंचाइज़ी फिर से खरीद सकती है. फ्रेंचाइजी की रणनीति है कि उन्हें कम कीमत पर वापस खरीदने की कोशिश की जाए. ठाकुर के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत और बल्लेबाज मंदीप सिंह भी दिल्ली के खेमे से रिलीज हो सकते हैं. पिछली नीलामी में दिल्ली ने केएस भरत को दो करोड़ रुपये और मंदीप सिंह को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
16 दिसंबर को होनी है नीलामी
टीमों के पास रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने के लिए 15 नवंबर तक का समय है. माना जा रहा है कि नीलामी 16 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित हो सकती है, हालांकि खबरें तो यह भी निकल कर आ रहीं हैं कि इस बार की नीलामी तुर्किए में भी आयोजित की जा सकती है.