पिछले सीजन KKR के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के बदले ट्रेड हुए शार्दुल ठाकुर, जानें अब तक की पूरी लिस्ट

भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले एडिशन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मुंबई के अनकैप्ड ऑलराउंडर अमन खान के लिए ट्रेड कर दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले एडिशन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मुंबई के अनकैप्ड ऑलराउंडर अमन खान के लिए ट्रेड कर दिया है. ठाकुर, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, उन्होंने 2022 के एडिशन में 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे, जिसमें 4/36 के करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े शामिल थे. लेकिन उन्होंने इस दौरान प्रति ओवर 10 रन के करीब लुटाए थे.

 

शार्दुल का प्रदर्शन
वहीं बल्ले से उन्होंने 10.81 की औसत और 137.93 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए थे. आईपीएल आयोजकों ने एक बयान में कहा, "आगामी टाटा आईपीएल 2023 के लिए शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स में खरीदा गया है." "उभरते ऑलराउंडर अमन खान को कोलकाता नाइट राइडर्स से दिल्ली कैपिटल्स में खरीदा गया है." 2022 की आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदे गए 25 वर्षीय अमन ने केकेआर के लिए पिछले सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया था. ठाकुर फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में हैं.

 

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बाद ठाकुर तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें केकेआर ने ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया है. 31 साल के केकेआर स्टार ने लीग में राइजिंग पुणे सुपरजायंट, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल का प्रतिनिधित्व किया है. शार्दुल ने 2015 में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिट्लस के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था.


ट्रेड हुए खिलाड़ियों की लिस्ट:

जेसन बेहरेनडॉर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई इंडियंस.

लॉकी फर्ग्यूसन गुजरात टाइटंस से कोलकाता नाइट राइडर्स.

रहमानुल्लाह गुरबाज गुजरात टाइटंस से कोलकाता नाइट राइडर्स.

शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स से दिल्ली कैपिटल्स .
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share