इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक नई जगह पर मुकाबले खेले जा सकते हैं. राजस्थान का जोधपुर आईपीएल वेन्यू में शामिल किया जा सकता है. यहां पर राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मुकाबले कराए जाने की बातें हो रही हैं. जोधपुर में अभी तक कभी आईपीएल के मुकाबले नहीं खेले गए हैं. राजस्थान के घरेलू मैच जयपुर, अहमदाबाद जैसे शहरों में हुए हैं. जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम रॉयल्स का घर है. आईपीएल 2023 में टीमें फिर से होम और अवे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगी. इसका मतलब है कि लीग के 14 में से सात मैच घरेलू मैदान में होंगे जबकि बाकी के दूसरी टीमों के घर में कराए जाएंगे. कोरोना के आने से पहले आईपीएल इसी तरह से हो रहा था. लेकिन कोरोना के चलते लिमिटेड जगहों पर ही मुकाबले कराए गए.
ADVERTISEMENT
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के आला अधिकारियों ने जोधपुर के बरकुतल्लाह खान स्टेडियम में मैच कराए जाने की इच्छा बीसीसीआई को जताई है. आरसीए चाहता है कि राजस्थान रॉयल्स के कुछ घरेलू मैच जोधपुर में खेले जाएं. अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है. वेन्यू तय करने से पहले बोर्ड जोधपुर के स्टेडियम की जांच-पड़ताल के लिए एक टीम भेजेगा. उसकी रिपोर्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को भेजी जाएगी. वहीं पर अंतिम फैसला किया जाएगा.
बीसीसीआई सूत्र के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है, 'यह एक मौखिक निवेदन है. हमें बताया गया है कि आरसीए ने स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया है और हमसे कहा है कि क्या जोधपुर को आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी मिल सकती है. बोर्ड इस पर रैकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला करेगा.'
रणजी और लेजेंड्स लीग के मुकाबले हुए
आईपीएल मैच कराने के लिए स्टेडियम में बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए. जोधपुर स्टेडियम के मैदान की बाउंड्री साइज छोटी है यह तथ्य आईपीएल मैचों की मेजबानी के आड़े आ सकता है. आरसीए ने इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले जोधपुर में ही कराए हैं. करीब 20 साल बाद यहां पर रणजी मुकाबले हुए थे. राजस्थान ने यहां पर छत्तीसगढ़ और सर्विसेज के साथ मैच खेले हैं. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. यहां पर साल 2022 में लेजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच भी कराए गए थे. इनमें बड़ी संख्या में दर्शक आए थे.
20 साल पहले हुआ था इंटरनेशनल मैच
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में दो इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. साल 2000 में भारत-जिम्बाब्वे और 2002 में भारत वेस्ट इंडीज के बीच वनडे मुकाबले खेले गए थे. इसके बाद से यहां पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाया है.