ILT20 लीग की प्राइज मनी का ऐलान, PSL-BBL को छोड़ा पीछे, जानिए IPL की तुलना में कितना पैसा मिलेगा

ILT20 Prize Money in Hindi: यूएई में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) की इनामी रकम का ऐलान कर दिया गया है. आईएल टी20 के प्लेऑफ मुकाबले 8 से 10 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला दुबई में होगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

यूएई में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) की इनामी रकम (ILT20 Prize Money) का ऐलान कर दिया गया है. दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेली जा रही इस लीग की विजेता टीम को सात लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 5.75 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. फाइनल में हारने वाली टीम को तीन लाख डॉलर यानी 2.45 करोड़ रुपये मिलेंगे. टूर्नामेंट के लिए 1.3 मिलियन डॉलर (10.69 करोड़) का प्राइज मनी पूल बनाया गया है. टी20 लीग्स के विजेता टीम की इनामी रकम के हिसाब से आईएल टी20 दुनिया में तीसरे नंबर पर आती है. सबसे ज्यादा रकम आईपीएल में मिलती है. 2022 की आईपीएल विजेता टीम गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये मिले थे. बांग्लादेश प्रीमियर लीग लगभग साढ़े आठ करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर आती है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग जैसी लीग प्राइज मनी के मामले में आईएल टी20 से पीछे छूट गई हैं.

 

आईएल टी20 की शुरुआत इसी साल हुई है और 13 जनवरी को पहला मैच खेला गया था. इस लीग का फाइनल 12 फरवरी को खेला जाएगा. इसमें अबु धाबी नाइटराइडर्स (नाइट राइडर्स ग्रुप), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जायंट्स (अदाणी स्पोर्ट्सलाइन), एमआई एमिरेट्स (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वॉरियर्स (कैप्री ग्लोबल) के रूप में छह टीमें खेल रही हैं. इसमें अभी हर सीजन में 34 मैच खेले जा रहे हैं. पहले सीजन में डेजर्ट वाइपर्स, गल्फ जायंट्स और एमआई एमिरेट्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. शारजाह वॉरियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच आखिरी जगह के लिए मुकाबला है.

 

आईएल टी20 के प्लेऑफ मुकाबले 8 से 10 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला दुबई में होगा.

 

इन कैटेगरी में भी मिलते हैं पुरस्कार

आईएल टी20 में सर्वाधिक रन (ग्रीन बेल्ट), सर्वाधिक विकेट (व्हाइट बेल्ट), सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी और सर्वाधिक मूल्यवान यूएई खिलाड़ी के व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाएंगे. जो भी ये पुरस्कार जीतेंगे उन्हें 15 हजार डॉलर दिए जाएंगे. वहीं हरेक मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच, स्मार्ट डिलीवरी ऑफ दी डे, बिगेस्ट हिट ऑफ दी मैच, सुपर फॉर्स ऑफ दी मैच और बज़मेकर ऑफ दी मैच के पुरस्कार दिए जाते हैं. इनमें हरेक को 1500 डॉलर मिलते हैं. टूर्नामेंट की समाप्ति पर इन्हीं कैटेगरी में सीजन के बेस्ट खिलाड़ियों को चुना जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share