ILT20 : SRH ने जिसे किया बाहर, उसी ने चार विकेट लेकर 94 पर नाइट राइडर्स को किया ढेर, 7 विकेट से जीती शारजाह वॉरियर्स

ILT20, Abu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriors : आदिल रशीद ने 12 रन पर चार विकेट चटकाने के साथ अबूधाबी नाइट राइडर्स को 94 पर समेट टीम को दिलाई धमाकेदार जीत.

Profile

Shubham Pandey

ILT20 में मैच के दौरान शॉट खेलते शारजाह के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला

ILT20 में मैच के दौरान शॉट खेलते शारजाह के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला

Highlights:

ILT20, Abu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriors : 94 रन पर सिमटी नाइट राइडर्स

ILT20, Abu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriors : शारजाह ने 7 विकेट से जीता मैच

ILT20, Abu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriors : आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले जिस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के लायक नहीं समझा और उसे बाहर किया. इंग्लैंड के उसी लेग स्पिनर आदिल रशीद ने चार विकेट लेकर अबूधाबी नाइट राइडर्स की टीम के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. आदिल रशीद ने 12 रन पर चार विकेट चटकाए, जिससे नाइट राइडर्स की टीम पहले खेलते हुए 94 रन पर ही सिमट गई. इसके जवाब में लियाम लिविंगस्टोन (30) और निरोशन डिकवेला (30) की पारियों से शारजाह वॉरियर्स ने सात विकेट से आसान जीत दर्ज कर डाली. जिससे शारजाह की टीम ने अपने नौवें मैच में चौथी जीत दर्ज करने के साथ आठ अंकों से चौथे स्थान पर जगह बनाई. जबकि नाइट राइडर्स की टीम नौंवें मैच में चौथी हार से 6 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है.


94 पर सिमटी शारजाह 


अबूधाबी के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत सही नहीं रही और 79 रन के स्कोर तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद भी कोई बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका. जिसका आलम यह रहा कि नाइट राइडर्स 17.1 ओवरों में महज 94 रन ही बनाकर सिमट गई. शारजाह के लिए चार ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट आदिल रशीद ने चटकाए. जबकि दो विकेट जो डेनली ने तो एक-एक विकेट क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और डेनियल सैम्स ने लिया.

 


7 विकेट से जीती शारजाह 


95 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने शारजाह के लिए ओपनिंग में आए निरोशन डिकवेला ने 29 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 30 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने भी 13 गेंदों में हो तीन चौके और तीन छक्के से 30 रन बनाकर मैच हल्का कर डाला. इसके बाद मार्टिन गप्टिल (13) और जो डेनली (18) ने नाबाद रहते हुए टीम को 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन के स्कोर पर पहुंचाते हुए सात विकेट से आसान जीत दिला डाली. नाइट राइडर्स के लिए दो विकेट पाकिस्तान के इमाद वसीम ही ले सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

U19 World Cup 2024: भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाने वाले कप्‍तान को क्‍यों मिली शुभमन गिल के शहर जाने की सलाह?

U19 World Cup 2024: सचिन ने भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाया तो परिवार बोला- हमें तो कभी नहीं लगा था कि इतना अच्‍छा खेलेगा

Virat Kohli Big Update : विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच पूरी सीरीज से रह सकते हैं बाहर, अब आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share