ILT20 Dubai Capitals vs Desert Vipers : इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) के मैच में डेविड वॉर्नर वाली टीम दुबई कैपिटल्स ने शाहीन अफरीदी वाली टीम डेजर्ट वाइपर्स को चार विकेट से हराया. 170 रनों के चेज में वॉर्नर की टीम के बल्लेबाज बेन डंक का बल्ला गरजा. डंक ने 59 रनों की पारी खेली जबकि अंत में पॉवेल की धमाकेदार 40 रनों की नाबाद पारी से दुबई कैपिटल्स ने छठवें मैच में तीसरी जीत दर्ज कर डाली. वहीं वाइपर्स को छठवें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
डेजर्ट वाइपर्स ने बनाए 169 रन
दुबई के मैदान में डेजर्ट वाइपर्स के लिए ओपनिंग करने आए रोहन मुस्तफा और एलेक्स हेल्स ने मिलकर धमाल मचाया. इन दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी 33 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाकर रोहन चलते बने. जबकि इसके बाद लगातार विकेट गिरे और हेल्स भी 32 गेंदों में दो चौके व चार छक्के से 49 रन ही बना सके. लेकिन अंत में नंबर छह पर आने वाले एडम होस ने 17 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 35 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे डेजर्ट की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया.
बेन के बाद पॉवेल ने दिखाई पॉवर
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दुबई कैपिटल्स की शुरुआत सही नहीं रही. 39 रन के स्कोर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (4) और वॉर्नर (4) पवेलियन जा चुके थे. इस दौरान नंबर तीन पर आने वाले बेन डंक ने पारी को संभाला. डंक ने 30 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि सिकंदर रजा ने भी 19 गेंदों में दो चौके से 22 रन बनाए. इसके बाद रोवमैन पॉवेल ने अपनी पॉवर दिखाई और अंत तक 32 गेंदों में 3 चौके व एक छक्के से 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर दुबई कैपिटल्स को चार विकेट से जीत दिला डाली. पॉवेल की पारी से दुबई ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 170 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर डाला. वाइपर्स के लिए शाहीन ने दो विकेट लिए लेकिन जीत नहीं दिला सके.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: रोहित शर्मा जिस मैदान पर पहली बार टेस्ट ओपनर बने, वहीं होगा उनका सबसे बड़ा इम्तिहान