Sharjah Warriors vs Dubai Capitals: यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में शारजाह वॉरियर्स ने दुबई कैपिटल्स को नौ विकेट से रौंद दिया. उसकी जीत के हीरो श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा रहे. उन्होंने 20 रन देकर चार विकेट लिए जिससे डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दुबई की टीम 18.2 ओवर में 104 रन पर सिमट गई. तीक्षणा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स ने 28 रन देकर तीन शिकार किए. शारजाह ने जवाब में 13.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंद का सामना किया और चार चौके व एक छक्का लगाया.
ADVERTISEMENT
शारजाह ने पांच मैचों में तीसरी जीत हासिल की इससे वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गया. दुबई को पांच मैचों में तीसरी हार मिली और वह चौथे नंबर पर है. सबसे ऊपर एमआई एमिरेट्स है जिसने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं.
तीक्षणा-सैम्स के तूफान में उड़ी वॉर्नर की टीम
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दुबई की हालत दूसरे ओवर से ही खराब हो गई जब आयरलैंड के स्पिनर मार्क वॉट ने रहमानुल्लाह गुरबाज को बोल्ड कर दिया. अफगान खिलाड़ी नौ रन बना सका. बेन डंक (8) ने एक सिक्स लगाया लेकिन वैसी ही दूसरी कोशिश में वे सैम्स के शिकार हो गए. कप्तान वॉर्नर भी 16 रन बना सके और सैम बिलिंग्स की पारी नौ रन तक चली. मैक्स हॉल्डन (0), रॉवमैन पॉवेल (10) और जैसन होल्डर (1) ने भी क्रीज पर टिकने की जहमत नहीं दिखाई. इससे स्कोर सात विकेट पर 62 रन हो गया. ये सब हुआ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तीक्षणा के चलते.
सिकंदर रजा (22) और रुऑल्फ वान डर मर्व (21) ने मिलकर विकेटपतन रोका और टीम को 100 के पास ले गए. वान डर मर्व ने चार चौके उड़ाए तो रजा ने दो छक्के लगाए. लेकिन वे भी मिलकर टीम को पूरे 20 ओवर तक नहीं ले जा सके. शारजाह की ओर से क्रिस वॉक्स को छोड़कर सभी गेंदबाजों को विकेट मिले.
शारजाह ने आराम से हासिल किया लक्ष्य
इसके जवाब में शारजाह को बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं हुई. निरोशन डिकवेला (37) और चार्ल्स ने मिलकर 70 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी. श्रीलंका से आने वाले डिकवेला 30 गेंद में छह चौकों से 37 रन बनाकर हैदर अली का शिकार बने. शारजाह ने यह इकलौत विकेट गंवाया. चार्ल्स और जो डेनली (23) ने नाबाद 35 रन जोड़ते हुए 14वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. यह इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टॉम कोहलर-केडमोर की कप्तानी वाली टीम ने 41 गेंद बाकी रहते ही नौ विकेट से मैच जीता.
ये भी पढ़ें
Washington Sundar: भारत को ऑस्ट्रेलिया में जिताया, 3 साल पहले इंग्लैंड को धोया, फिर 6 बार हुआ चोटिल, अब दोबारा टीम इंडिया में शामिल
IND vs ENG: क्या विराट कोहली की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी होगी? इस तारीख को होगा बड़ा फैसला
शिखर धवन बेटे से न मिल पाने पर हुए भावुक, बोले- 5 महीने से उससे बात नहीं हुई, रोज मैसेज करता हूं लेकिन...