ILT20, MI Emirates Beat Abu Dhabi Knight Riders : इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में पाकिस्तान में पैदा होने वाले यूएई के क्रिकेटर ने धमाल मचा डाला. पाकिस्तान में क्रिकेट सीखकर साल 2021 से यूएई के लिए खेलने वाले बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने 62 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के से 89 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल डाली. जिससे मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली टीम एमआई अमीरात ने 189 रनों के चेज में अबूधाबी नाइट राइडर्स को आठ विकेट से बुरी तरह हराया. नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में छह छक्के से 46 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन वह टीम की जीत के काम नहीं आ सकी.
ADVERTISEMENT
अबूधाबी नाइट राइडर्स ने बनाए 188 रन
आईएल टी20 लीग का 12वां मैच एमआई अमीरात और अबूधाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. अबूधाबी के मैदान में नाइट राइडर्स के लिए सैम हैन ने जहां 31 गेंदों में 5 चौके से 40 रन की पारी खेली. वहीं अंत में आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में छह छक्के से 46 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की पारी से नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. एमआई अमीरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट फजलहक़ फारुकी ने लिए.
वसीम का गरजा बल्ला
189 रन के लक्ष्य का चेज करने एमआई अमीरात के लिए ओपनिंग में आए मुहम्मद वसीम ने शुरू से आक्रामक शॉट्स लगाए. जबकि उनका साथ अन्य सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने भी निभाया. परेरा और वसीम के बीच ओपनिंग में 110 रनों की 9.5 ओवरों में ही साझेदारी हो गई. जिससे मैच काफी हल्का हो गया था. तभी परेरा 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 54 रन बनाकर चलते बने. लेकिन वसीम ने 62 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के से नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर अमीरात को 19 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 189 रनों का लक्ष्य हासिल करवा डाला. जिससे अमीरात की टीम ने पांचवें मैच में चौथी जीत के साथ आठ अंक लेकर 6 टीमों की लीग में टॉप पर कब्ज़ा जमा रखा है.
शारजाह वॉरियर्स की जीत
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स के कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने 34 गेंदों में दो चौके और आठ छक्कों से 68 रनों की पारी खेली. जिससे शारजाह की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 167 रन ही बना सकी और उसे सात रनों की हार का सामना करना पड़ा. डेजर्ट वाइपर्स के लिए 40 गेंदों में तीन चौके और 5 छक्के से 61 रन सिर्फ एलेक्स हेल्स ही बना सके.
ये भी पढ़ें :-