चेन्नई सुपर किंग्स के लेटेस्ट VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप, फ्रेंचाइज ने इस अंदाज में किया संजू सैमसन का ऐलान

चेन्नई सुपर किंग्स ने पीली जर्सी में संजू सैमसन को दुनिया के सामने वीडियो के जरिए पेश किया है. संजू का ये वीडियो देख फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स में संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन का वीडियो वायरल हो रहा है

चेन्नई ने संजू का पीली जर्सी में ऐलान कर दिया है

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. टीम ने अपने नए खिलाड़ी संजू सैमसन का फ्रेंचाइज में एंट्री का ऐलान ऑफिशियल वीडियो के साथ किया, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत स्टाइल में संजू को दिखाया गया. वीडियो में मलयालम फिल्मों के मशहूर एक्टर बेसिल जोसेफ भी नजर आए.

रवींद्र जडेजा IPL 2026 में करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, मालिक ने दिया जवाब

रजनीकांत स्टाइल में संजू का ऐलान

संजू सैमसन तो पहले से ही रजनीकांत के बड़े फैन हैं. ये बात सबको पता है. चेन्नई की टीम ने इसी बात का फायदा उठाया और फैंस को खुश करने के लिए ये खास वीडियो बनाया. चेन्नई ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “वरावेंडिया नेराथुला कोरेक्ट आह वरुवेन”. मतलब, सही वक्त पर सही जगह पहुंच जाऊंगा. ये डायलॉग रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘मुथु’ का है, जो 1995 में आई थी. और वीडियो की बैकग्राउंड म्यूजिक रजनी की एक और हिट फिल्म ‘पेट्टा’ से ली गई थी. फैंस देखते ही पागल हो गए.

राजस्थान से आए हैं संजू

बता दें कि, शनिवार को ही संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में आए हैं. आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले ये बड़ा ट्रेड हुआ. संजू राजस्थान रॉयल्स से आए और बदले में रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान चले गए. अगले सीजन में संजू पीली जर्सी में नजर आएंगे. उनकी कीमत अभी भी 18 करोड़ रुपये ही है. चेन्नई वाले उन्हें एमएस धोनी का असली उत्तराधिकारी मान रहे हैं. धोनी अब करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, ऐसे में संजू विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम की कमान संभाल सकते हैं.

दूसरी तरफ जडेजा के लिए ये घर वापसी जैसा है. वो 12 साल बाद फिर राजस्थान रॉयल्स में लौट रहे हैं. चेन्नई के लिए जडेजा ने 250 से ज्यादा मैच खेले. वो लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. ट्रेड में उनकी सैलरी 18 करोड़ से घटकर 14 करोड़ हो गई है. कुल मिलाकर फैंस बहुत खुश हैं. संजू को चेन्नई में देखने का सबको बेसब्री से इंतजार है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने बढ़ाई बॉलिंग की धार, इस धाकड़ गेंदबाज को किया शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share