IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 रिटेंशन के क्या है नियम, कब और कहां देखें Live Streaming, यहां जानें हर एक डिटेल

IPL 2026 Retention Live Streaming:आईपीएल 2026 रिटेंशन शनिवार 15 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे पर होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

आईपीएल 2026 के लिए प्लेयर्स के रिटेंशन लिस्ट जमा करने का आख‍िरी दिन.

अगले महीने आईपीएल 2026 का ऑक्शन हो सकता है.

IPL 2026 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी 10 फ्रेंचाइज अपने सीजन के लिए किन प्लेयर्स को अपने साथ बनाए रखना चाहती है और किसे नहीं, इसकी तस्वीर शनिवार 15 नवंबर को साफ हो जाएगी. सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जमा करनी होगी. कई बड़े खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में किसे वापस लाया जाएगा. रिटेंशन की डेडलाइन से पहले शार्दुल ठाकुर और शेरफेन रदरफोर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस में ट्रेड किया जा चुका है.

वाशिंगटन सुंदर को टीम में क्यों किया गया शामिल? जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी

इन बड़े प्लेयर्स पर नजर

संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के एक बड़े मार्की ट्रेड में शामिल होने की संभावना है, जिसमें पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन को खरीद सकती है. वही जडेजा राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आ सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के 23.75 करोड़ के ऑलराउंडर वेंकेटेश अय्यर को भी तीन बार की चैंपियन टीम रिलीज कर सकती है.

खिलाड़ियों की संख्या पर कोई लिमिट नहीं

रिटेंशन प्रक्रिया एक टीम बनाने की दिशा में पहला कदम है और यह 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में खत्म होगी. इस बार कोई मेगा ऑक्शन नहीं है, इसलिए किसी टीम पर रिटेन किए जा सकने वाले खिलाड़ियों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

फ्रेंचाइज कब तक कर सकती है ट्रेड?

फ्रेंचाइज अपनी मौजूदा टीम से कितने भी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, बशर्ते नियमों का पालन किया जाए. यानी स्क्वॉड में 25 खिलाड़ी और सैलेरी कैप 120 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं हो सकते. बता दें कि टीमें आईपीएल 2026 के लिए अपनी रिटेंशन सूची के ऐलान के बाद भी ट्रेड कर सकती हैं.आईपीएल 2025 के फाइनल के एक दिन बाद 4 जून को खुलने वाली ट्रेडिंग विंडो, आईपीएल नीलामी (9 दिसंबर) से एक सप्ताह पहले तक खुली रहेगी.

आईपीएल 2026 रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट डिटेल्स

 

आईपीएल 2026 रिटेंशन कब होगा?

आईपीएल 2026 रिटेंशन शनिवार 15 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे पर होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन की आखिरी गेंद फेंके जाने के तुरंत बाद ब्रॉडकास्ट शुरू हो जाएगा.

आईपीएल 2026 रिटेंशन का लाइव ब्रॉडकास्ट कहां देख सकते हैं?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर आईपीएल 2026 रिटेंशन का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं.

आईपीएल 2026 रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

आईपीएल 2026 रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी.

आईपीएल 2026 की खिलाड़ियों की नीलामी कब होगी?

आईपीएल 2026 की नीलामी की आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ऑक्शन 16 दिसंबर के आस पास हो सकता है. पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2026 की नीलामी भारत के बाहर आयोजित होने की संभावना है.

वैभव सूर्यवंशी का 32 गेंदों पर शतक ठोकने के बाद सीक्रेट खुलासा, याद आए पिता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share