आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेंशन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. साउथ अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम का मानना है कि आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को चीजों को ज्यादा मुश्किल बनाने की जरूरत नहीं है और उन्हें अगले साल अहम मौकों को भुना कर जीत हासिल करने पर फोकस करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
'खाने के लिए अजनबियों पर निर्भर हूं, मैं मरने के लिए तैयार, योगराज सिंह का बयान
लखनऊ ने अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम को टीम में बरकरार रखा है. साउथ अफ्रीकी ओपनर ने रिटेन किए जाने के लिए फ्रेंचाइज का आभार जताया. मार्करम ने 2025 सीजन में 13 मैचों में 34.23 की औसत और 148.83 के स्ट्राइक रेट से पांच फिफ्टी समेत 445 रन बनाए थे.
एक और सीजन का इंतजार
एलएसजी ने ‘एक्स’ पर मार्करम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्टार बल्लेबाज ने कहा कि यह बहुत अच्छा है. मैंने पिछले साल लखनऊ फ्रेंचाइज के साथ अपने समय का भरपूर आनंद लिया. मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाये और टीम के साथ कुछ महीने बिताए. ऐसे में मैं रिटेन किए जाने के लिए बहुत आभारी हूं और निश्चित रूप से उनके साथ एक और सीजन का इंतजार कर रहा हूं.
पिछले सीजन बहुत पीछे नहीं
लखनऊ की टीम पिछले सीजन में छह जीत और आठ हार के साथ सातवें स्थान पर रही थी. मार्करम ने अगले सीजन की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको एक टीम के रूप में वाकई अच्छा होना होगा. मुझे नहीं लगता कि पिछले सीजन में हम बहुत पीछे थे. हम अगर कुछ अहम मौके को भुनाने में सफल रहते तो नतीजे अलग होते.
मुश्किल मौकों को अपने पक्ष में करना चाहिये
उन्होंने आगे कहा कि हम नॉकआउट में जगह बनाने के काफी करीब थे. ऐसे में किसी भी चीज को ज्यादा मुश्किल नहीं बनाना चाहिए. मुझे लगता है कि हमने जो अच्छा किया है, उसे दोहराने की कोशिश करनी चाहिए और कुछ और मुश्किल मौकों को अपने पक्ष में करना चाहिये. मार्करम टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आयी साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा है.
शुभमन गिल क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे?
ADVERTISEMENT










