ADVERTISEMENT
चेन्नई सुपर किंग्स से इन छह खिलाड़ियों की हो जाएगी छुट्टी! भरोसे पर खरे नहीं उतरने की मिलेगी सजा
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी दूर रहा. पांच बार की विजेता टीम अंक तालिका के पैंदे में है और लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ खेलने से चूकने की कगार पर है.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी दूर रहा. पांच बार की विजेता टीम अंक तालिका के पैंदे में है और लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ खेलने से चूकने की कगार पर है. चेन्नई को आईपीएल 2025 में बहुत सारे खिलाड़ी की नाकामी भारी पड़ी. ऐसे में अगले सीजन से पहले यह फ्रेंचाइज बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है. जानिए किन पर गाज गिर सकती है.

2/7
|
चेन्नई आईपीएल 2026 से पहले अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को रिलीज कर सकती है. इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में लिया गया था. अभी तक सात मैच उन्होंने खेले हैं जिनमें पांच विकेट मिले हैं. अश्विन की इस सीजन इकॉनमी 9.29 और औसत 44.60 की रही है. उन्हें रिलीज कर चेन्नई युवा ऑफ स्पिनर्स पर दांव लगा सकती है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा 1.7 करोड़ रुपये की रकम में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे. लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. आईपीएल 2025 में अभी तक चार मैच खेले हैं और केवल 29 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 74.35 की रही है.

4/7
|
इंग्लैंड से आने वाले जैमी ऑवर्टन ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को निराश किया. उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये में लिया गया था. ऑवर्टन ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और 15 रन बनाए. वहीं बॉलिंग में उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली. उनकी इकॉनमी 13.83 की रही.

5/7
|
राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. उऩ्हें मेगा ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपये मिले. लेकिन प्रदर्शन में वे फिसड्डी रहे. त्रिपाठी ने पांच मुकाबले खेले हैं और इनमें 96.49 की स्ट्राइक रेट से महज 55 रन बना पाए.

6/7
|
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन की आईपीएल 2025 के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई. लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. चेन्नई ने करन को 2.4 करोड़ में लिया था. उन्होंने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें कोई विकेट नहीं मिला और 12 की इकॉनमी से रन दिए. वहीं बैटिंग में तीन पारियों में 21 रन बना सके.

7/7
|
ऑलराउंडर विजय शंकर का खेल भी आईपीएल 2025 में कमजोर रहा. वे छह मैच खेल चुके हैं और इनमें 118 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 129.67 की रही. विजय शंकर को ऑक्शन में 1.2 करोड़ रुपये मिले थे.
ADVERTISEMENT
