IPL 2025 में नजर आई KKR की खूबसूरत फैन गर्ल, जानिए कौन है ये हसीना और क्या है काम ?

केकेआर की फैन गर्ल सुष्मिता रॉय जब केकेआर की जर्सी पहनकर केकेआर के खेमे में नजर आईं तो फैंस उनके दीवाने हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

केकेआर 1

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में केकेआर की टीम अभी तक चार मैचों में दो जीत और दो हार से पांचवें पायदान पर चल रही है. केकेआर ने पिछले मैच में हैदराबाद को माद दी और इस मैच के दौरान ही केकेआर की एक फैन गर्ल सोशल मीडिया में तेजी से वायराल हो रही है. 

केकेआर 2

2/7

|

केकेआर की टीम ने तीन अप्रैल को खेले जाने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह 80 रन से हराया और उनकी टीम ने तीसरे मैच में हार के बाद जीत का स्वाद चखा. 

केकेआर 3

3/7

|

केकेआर की टीम जब हैदराबाद के सामने शानदार प्रदर्शन कर रही थी. तभी मैदान में केकेआर की जर्सी पहने एक खूबसूरत लड़की नजर आई. इस फैन गर्ल के ऊपर जैसे ही कैमरा गया तो फैंस इस हसीना के दीवाने हो गए और उसके बाद से सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिरी ये कौन है. 

केकेआर 4

4/7

|

केकेआर की फैन गर्ल के बारे में बात करें तो ये कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सुष्मिता रॉय है. उनके इन्स्टाग्राम पर 17 हजार फॉलोएर्स हैं और इनको फैंस चेन्नई की फैन गर्ल से भी खूबसूरत बता रहे हैं. 

केकेआर 5

5/7

|

केकेआर की फैन गर्ल सुष्मिता साल 2024 में मिस यूनिवर्स बनने की रेस में तीसरे स्थान पर रही थी. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर खुद के प्रोफाइल में मॉडल, एक्टर और डाइटिशियन भी लिख रखा है. जो कि उनका प्रोफेशनल काम है. 

केकेआर 6

6/7

|

केकेआर की फैन गर्ल सुष्मिता रॉय जब केकेआर की जर्सी पहनकर केकेआर के खेमे में नजर आईं तो फैंस उनके दीवाने हो गए. इसके बाद से सुष्मिता की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो चली हैं.

केकेआर 7

7/7

|

वहीं केकेआर की बात करें तो चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद अब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम का सामना लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने आठ अप्रैल को होगा. जिसमें एक बार फिर से फैंस की नजरें इस फैन गर्ल पर होंगी.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp