IPL 2025: ये खिलाड़ी हैं आईपीएल के सबसे बड़े शतकवीर, विराट कोहली से लेकर बटलर और शुभमन गिल तक हैं शामिल

आईपीएल के 17 सीजन में अभी तक कुल 101 शतक लगे हैं. 53 बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में सैकड़े लगाए हैं. इनमें से 27 भारतीय हैं और 26 विदेशी बल्लेबाज हैं.

Profile

SportsTak

विराट कोहली

1/10

|

आईपीएल के 17 सीजन में अभी तक कुल 101 शतक लगे हैं. 53 बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में सैकड़े लगाए हैं. इनमें से 27 भारतीय हैं और 26 विदेशी बल्लेबाज हैं. आईपीएल इतिहास में कुल 15 फ्रेंचाइज रही हैं और इनमें से 12 की तरफ से शतक लगा है. आईपीएल 2025 से पहले जान लीजिए किन बल्लेबाजों ने सर्वाधिक शतक लगाए हैं.

विराट कोहली

2/10

|

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक आठ सेंचुरी बनाई है. कोहली ने यह कमाल 244 पारियों में किया है. वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज भी हैं.

जॉस बटलर

3/10

|

इंग्लैंड के जॉस बटलर ने आईपीएल में सात शतक लगाए हैं. वे सर्वाधिक शतक के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. बटलर ने 106 पारियों में ही सात बार आईपीएल सेंचुरी बना दी है. वे कोहली के सबसे करीब हैं. 

क्रिस गेल

4/10

|

वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल शतकों के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने 141 पारियों में छह शतक बनाए हैं. गेल आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं. 

शुभमन गिल

5/10

|

शुभमन गिल का आईपीएल करियर छोटा ही है लेकिन इसमें वे कमाल कर चुके हैं. सात सीजन के अंदर वे चार शतक लगा चुके हैं. गिल ने यह कमाल केवल 100 पारियों में ही कर दिया.

केएल राहुल

6/10

|

केएल राहुल ने भी आईपीएल में चार शतक लगाए हैं. उन्होंने 123 पारियों में ऐसा किया है. राहुल ने दो शतक लखनऊ सुपर जायंट्स और दो पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए बनाए हैं. 

शेन वॉटसन

7/10

|

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने भी आईपीएल में चार शतक लगाए. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए ऐसा किया. वॉटसन ने 141 पारियों में चार बार 100 रन का आंकड़ा आईपीएल में पार किया. 

डेविड वॉर्नर

8/10

|

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम भी आईपीएल में चार शतक हैं. उन्होंने 184 पारियों में ऐसा किया. वॉर्नर के आईपीएल शतकों में से दो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आए तो दो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बने.

संजू सैमसन

9/10

|

संजू सैमसन के नाम आईपीएल में तीन शतक हैं. 163 पारियां खेलते हुए उन्होंने ऐसा किया. सैमसन के दो शतक राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए बने हैं तो एक दिल्ली डेयरडेविल्स के आया.

एबी डिविलियर्स

10/10

|

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में तीन शतक बनाए. उन्होंने 170 पारियों में ऐसा किया. डिविलियर्स ने एक आईपीएल सेंचरी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बनाई तो दो आरसीबी के लिए खेलते हुए.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp