आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने फिर से विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 246 रनों के विशाल लक्ष्य का खिलौना बना दिया. जिसमें अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के से 141 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी विस्फोटक पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह के अलावा सूर्यकुमार यादव का नाम भी लिया और इसके पीछे की वजह भी बताई.
ADVERTISEMENT
अभिषेक ने शतक जड़ने के बाद क्या कहा ?
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज करने और 40 गेंद में तूफानी शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा,
किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं होता है. टीम और कप्तान को स्पेशल तौरपर मेंशन करना चाहूंगा. ट्रेविस के साथ बातचीत हुई और हम दोनों के लिए ये एक स्पेशल दिन था. मैं विकेट के पीछे कुछ नहीं खेलता बस विकेट के आकर को देखकर इसे आजमाना चाह रहा था.
अभिषेक ने सूर्यकुमार यादव का लिया नाम
अभिषेक शर्मा ने आगे कहा,
पूरी टीम और मेरे माता-पिता इंतजार कर रहे हैं. वह सभी ऑरेंज आर्मी के लिए काफी लकी हैं. हमने कोई बात नहीं की और सिर्फ नैचुरल गेम एक्सप्रेस करना चाहते थे. मैं बस हार का सिलसिला तोड़ना चाहता हूं, एक खिलाड़ी और युवा के रूप में ये काफी कठिन था. लेकिन हमारी टीम का मूड काफी अच्छा था. युवी (पाजी) को स्पेशल मेंशन करना चाहता हूं, इसके अलावा सूर्यकुमार यादव )टी20 टीम इंडिया के कप्तान) को भी थैंक्यू बोलना चाहता हूं. मैं उनसे टच में रहा हूं और वो हमेशा मेरी मदद करते हैं.
अभिषेक के शतक से 9 गेंद पहले जीती हैदराबाद
अभिषेक शर्मा की बात करें तो ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था. जिसे जड़ने के बाद उन्होंने जेब से पर्ची निकालकर जश्न मनाया. इस पर्ची पर ऑरेंज आर्मी के लिए स्पेशल मैसेज लिखा हुआ था. अभिषेक शतक जड़ने के बाद भी नहीं रुके और उन्होंने 141 रन की धमाकेदार पारी खेली. जिससे हैदराबाद ने 18.3 ओवर में ही दो विकेट पर 247 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT