कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बैटर रिंकू सिंह मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में घुस गए. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा से बैट की भी मांग की. आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच हाल ही में वानखेड़े के मैदान पर मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई ने टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की. रिंकू सिंह का ड्रेसिंग रूम के भीतर एंट्री का वीडियो मुंबई की फ्रेंचाइज ने रिलीज किया है.
ADVERTISEMENT
रोहित ने नहीं दिया रिंकू को बैट
इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर तिलक वर्मा को कहते हुए सुना जा सकता है कि रिंकू सिंह के पास उनके खुद के कई अच्छे बैट हैं लेकिन फिर भी वो रोहित शर्मा से बैट मांगने पहुंच गए. इस बीच तभी मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या भी आ जाते हैं. हार्दिक पंड्या रिंकू से पूछते हैं कि तुम ड्रेसिंग रूम में क्यों आए हो. इसपर रिंकू कहते हैं कि मैं सबसे मिलने आया हूं. वहीं मुंबई के लिए डोमेस्टिक खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी को भी रोहित शर्मा के बैट के साथ देखा जा सकता है. हालांकि रोहित शर्मा किट से बल्ला निकालते हैं और प्रैक्टिस करने लगते हैं. लेकिन रोहित एक भी बल्ला रिंकू को नहीं देते हैं.
हार्दिक ने पूछे सवाल
मुंबई और कोलकाता की बात करें तो रयान रिकल्टन ने तगड़ा अर्धशतक ठोका जबकि युवा पेसर अश्विनी कुमार ने केकेआर को अपनी गेंदबाजी से पूरी तरह बैकफुट पर ढेर कर दिया. इस गेंदबाज ने 24 रन दिए और 4 विकेट लिए. इस तरह मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में पहला पाइंट हासिल किया. मुंबई ने अंत में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.
रिकल्टन ने 41 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों पर 27 रन ठोके और अंत में टीम को जीत दिला दी. मुंबई के लिए ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने डेब्यू में ही 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया. वानखेड़े की पिच पर केकेआर की पूरी टीम 116 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ सुपर जायंट्स को हार के बाद लगा एक और झटका, मैच विनर गेंदबाज की वापसी टली, चोट पर आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT