मुंबई इंडियंस से हार के बाद बुरी तरह खफा हुए अजिंक्य रहाणे, इन बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, कहा- जब आप...

अजिंक्य रहाणे ने हार के बाद कहा कि, हमारे बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. पावरप्ले में 4 विकेट गंवाना हमारे लिए घाटे का सौदा साबित हुआ. वहीं हम गेंद से भी ज्यादा खास नहीं कर पाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आंद्रे रसेल को शाबाशी देते अजिंक्य रहाणे

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है

मुबई ने केकेआर को 8 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. मुंबई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन की पहली जीत मिली. मुंबई ने लगातार दो मुकाबले गंवाने के बाद ये जीत हासिल की है. जीत के हीरो डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार और रयान रिकल्टन रहे. अश्विनी ने 4 विकेट वहीं रयान ने 62 रन ठोके. मुंबई ने अंत में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 16.2 ओवरों में 116 रन पर ढेर हो गई. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट गंवा 121 रन ठोक दिए और 12.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली. 

हार के बाद नाराज हुए अजिंक्य रहाणे

मुंबई इंडियंस से हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, हमारी पूरी टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप रही. जैसा कि मैंने टॉस में बताया था, यह एक अच्छी बल्लेबाजी थी. इस विकेट पर 180-190 रन अच्छे होते. इसमें बहुत अच्छा उछाल है. कभी-कभी आपको गति और उछाल का इस्तेमाल करना पड़ता है. हमें इस खेल से बहुत तेजी से सीखने को मिला. गेंद से ज्यादा कुछ नहीं कर सके. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बने. 

रहाणे ने आगे कहा कि, हम लगातार विकेट खोते रहे. पावरप्ले में चार विकेट गिर गए. बोर्ड पर स्कोर जोड़ना और स्कोर बनाना मुश्किल था. आपको उस साझेदारी की जरूरत होती है. आपको अंत तक टिके रहने के लिए एक बल्लेबाज की जरूरत होती है.

जीत के हीरो रहे अश्विनी और रिकल्टन

मुंबई इंडियंस की तरफ से जीत के हीरो रयान रिकल्टन और अश्विनी कुमार रहे. रयान ने सबसे ज्यादा 62 रन ठोके जबकि अश्विनी ने डेब्यू में 4 विकेट लिए. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए. वहीं रयान रिकल्टन ने 41 गेंदों पर 62 रन ठोके. विल जैक्स ने 16 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों पर 27 रन ठोके. 

अश्विनी कुमार की बात करें तो उन्होंने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को आउट किया. अश्विन ने इस दौरान कुल 24 रन दिए. केकेआर की तरफ से सबेस ज्यादा 26 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए.

ये भी पढ़ें :- 

एमएस धोनी क्‍या चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बोझ बन गए हैं? चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की लगातार दूसरी हार के बाद कोच ने तोड़ी चुप्‍पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share