चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन के राज से पर्दा उठाते हुए साफ कर दिया है कि वह अभी भी घुटने की समस्या से संघर्ष कर रहे हैं. दरअसल साल 2023 में धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी. इसी वजह से उनके बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने की संभावना नहीं है. कोच का कहना है कि उनका घुटना पहले जैसा नहीं रहा. इसलिए उनकी बैटिंग पोजीशन मैच की स्थिति और उनकी फिटनेस के आधार पर तय की जाएगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगुरु के खिलाफ धोनी 9वें और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे, मगर वह दोनों ही मैच में चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए. चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद फ्लेमिंग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है कि धोनी टीम पर बोझ बन गए है. उनका कहा है कि वह फ्रेंचाइज के सबसे कीमती खिलाड़ी हैं.धोनी क्या चेन्नई के लिए बोझ बन गए हैं? इस पर तुरंत खारिज करते हुए कोच ने कहा-
मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत कीमत हैं. नेतृत्व और विकेटकीपिंग - उन्हें नौ, दस ओवरों में खिलाना उचित नहीं है.उन्होंने वास्तव में ऐसा कभी नहीं किया है. इसलिए देखिए लगभग 13-14 ओवरों से, वह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन अंदर है.
ये भी पढ़ें :- एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन की सुलझी मिस्ट्री, CSK के कोच का बड़ा खुलासा, बोले- उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे और वह...
9वें नंबर पर बैटिंग को लेकर धोनी की काफी आलोचना भी हुई थी, जिसके बाद वह रविवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नंबर 7 पर उतरे. वह जब क्रीज पर आए तो उस समय चेन्नई को आखिरी 4.1 ओवर में जीत के लिए 54 रन की जरूरत थी.हालांकि वह 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत नहीं दिला पाए और 11 गेंदों 16 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट र 176 रन ही बना पाई और छह रन से मुकाबला गंवा दिया.