एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन की सुलझी मिस्‍ट्री, CSK के कोच का बड़ा खुलासा, बोले- उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे और वह...

एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन की सुलझी मिस्‍ट्री, CSK के कोच का बड़ा खुलासा, बोले- उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे और वह...
एमएस धोनी

Highlights:

एमएस धोनी आरसीबी के खिलाफ 9वें पर बैटिंग के लिए आए थे.

बैटिंग पोजीशन को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी.

एमएस धोनी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले शुक्रवार को नंबर 9 पर बैटिंग करने उतरे थे, जहां उन्‍होंने 16 गेंदों में नॉटआउट 30 रन बनाए थे. अपनी तूफानी पारी में धोनी ने तीन छक्‍के और दो चौके लगाए. हालांकि ज‍ब नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्‍हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. धोनी जब मैदान पर उतरे तो चेन्नई की पकड़ से मैच लगभग निकल गया था आर बेंगलुरु ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी. अब उस मैच के ​​तीन दिन बाद CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की बैटिंग पोजीशन के राज से पर्दा उठा दिया है. उनका कहना है कि अगर छह-सात ओवर से ज्‍यादा बचे हैं तो धोनी के जाने की संभावना नहीं है.  


बेंगलुरु के खिलाफ 9वें नंबर पर बैटिंग करने के बाद धोनी राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. जहां उन्‍होंने 11 गेंदों में 16 रन बनाए. हालांकि इस बार भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए और चेन्‍नई को छह रन से हार का सामना करना पड़ा. चेन्‍नई की लगातार दूसरी हार के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से बात करते हुए फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि धोनी के घुटने की चोट से जूझने के कारण उनके बैटिंग के लिए ऊपर आने की संभावना कम है.इसलिए उनके बैटिंग की स्थिति मैच की स्थिति और उनकी फिटनेस के आधार पर तय की जाएगी. 


फ्लेमिंग ने कहा- 

हां, यह समय की बात है.एमएस इसका आकलन करते हैं.उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वे ठीक से चल रहे हैं, मगर इसमें अभी भी एक कमी है.वे पूरे 10 ओवर तक बैटिाग नहीं कर सकते. इसलिए वे उस दिन आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं. अगर खेल आज की तरह बैलेंस में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे और जब अन्य मौका आएंगे तो वे अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. इसलिए वे इसे बैलेंस कर रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें :-

एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के खिलाफ प्‍लानिंग पर रियान पराग का खुलासा, बोले- अंतरात्मा की आवाज...

CSK को लगातार दो मैचों में मिली हार तो कप्तान गायकवाड़ को रहाणे और रायुडू की आई याद, कहा - मैं खुद बैटिंग ऑर्डर से...