महेंद्र सिंह धोनी के CSK का कप्तान बनते ही अंबाती रायुडू का विस्फोटक बयान, कहा - अब अगर वो...

आईपीएल 2025 सीजन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी तीसरी बार कप्तान बने तो अंबाती रायुडू ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

MS Dhoni (PTI Photo)

MS Dhoni (PTI Photo)

Highlights:

चेन्नई के तीसरी बार कप्तान बने धोनी

रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल से बाहर

आईपीएल 2025 सीजन के चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा और उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में गायकवाड़ के बाहर होने से उनकी जगह चेन्नई ने अपना कप्तान फिर से महेंद्र सिंह धोनी को चुना  है. जो अब पूरे आईपीएल 2025 सीजन में कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में धोनी के फिर से कप्तान बनने पर उनके साथ आईपीएल में कई सीजन तक सीएसके से खेलने वाले अंबाती रायुडू ने बड़ा बयान दिया. 

धोनी ने पहले कब-कब छोड़ी कप्तानी ?


महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कप्तानी दूसरी बार छोड़ने के बाद अब तीसरी बार कप्तान बने हैं. उन्होंने इससे पहले साल 2022 में कप्तानी छोड़ी तो फिर रवींद्र जडेजा के असफल होने से धोनी ने फिर से कमान संभाली. इसके बाद धोनी ने आईपीएल 2023 सीजन अपनी कप्तानी में सीएसके को जिताने के बाद इस पद को त्याग दिया था. लेकिन गायकवाड़ के चोटिल होने से फिर से उनको कप्तानी करनी पड़ेगी. 

अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?

इस तरह धोनी के कप्तान बनने पर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने कहा, 

सबसे पहले तो ये काफी दुख की बात है कि चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते बाहर हो गए हैं. लेकिन अब चेन्नई के सभी फैंस धोनी को फिर से कप्तानी करते हुए देखने को लेकर काफी उत्साहित होंगे. वो हमेशा अपने साथ जादू लेकर आते हैं. अब धोनी अगर अपनी कप्तानी में चेन्नई को यहां से प्लेऑफ तक ले जाते हैं तो ये एक महान स्टोरी होगी. 


CSK के तीसरी बार कप्तान बने धोनी 


चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन उनके लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. चेन्नई की टीम अभी तक पांच मैचों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि उसे चार मैचों में हार मिली है. धोनी अब 11 अप्रैल को केकेआर के सामने होने वाले मुकाबले में चेन्नई की तीसरी बार कप्तानी करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share