लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने आईपीएल मेगा नीलामी के नियम पर सवाल उठाए हैं और इसे अजीब बताया है. लैंगर ने जिस नियम पर सवाल उठाए हैं वो ये है कि मेगा नीलामी हर तीन साल बाद होती है और कई टीमें इस दौरान अपने अहम खिलाड़ी गंवा देती हैं. ऐसे में जो टीमें कमजोर होती हैं उन्हें एक बार फिर मजबूत टीम बनाने का मौका होता है. लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस को जाने दिया और नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया.
ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम होना चाहिए: लैंगर
इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा. बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए लैंगर ने कहा कि वो पिछले सीजन तकरीबन 20 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. लखनऊ के कोच ने कहा कि, किसी भी खेल में ऐसा नहीं होता है.
लैंगर ने बताया कि, पिछले साल हमारे पास 25 खिलाड़ी थे. हमने 5 को रिटेन किया और फिर 20 को पूल में डाल दिया. इसके बाद मेगा नीलामी आती है और आपको फिर हर तीन साल में ऐसा करना होता है. ये काफी अजीब है. क्या आप कोई और खेल बता सकते हो जिसमें ऐसा होता है. मेरे लिए 20 खिलाड़ियों को रिटेन करना परफेक्ट है. लेकिन ऐसा नहीं होता है.
भारतीय क्रिकेटर्स बेहद मेहनती हैं
लैंगर ने यहां भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, इस देश के खिलाड़ी काफी मेहनती हैं. लखनऊ के कोच ने कहा कि, भारतीय खिलाड़ी काफी अभ्यास करते हैं और यही कारण है कि वो अगले लेवल पर होते हैं.
लैंगर ने कहा कि, भारत में काम करने की भूख है. मैंने ऐसा अब तक नहीं देखा है. वो सिर्फ अभ्यास करते हैं. ये काफी तगड़ा है. मुझे हमेशा लगता था कि हम मेहनत करते हैं. लेकिन ये लोग अलग लेवल पर हैं. लखनऊ की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. टीम को अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ है जो 12 अप्रैल को खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्यों ली राहत की सांस?