चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की लगातार चौथी हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्‍यों ली राहत की सांस?

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की लगातार चौथी हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्‍यों ली राहत की सांस?
रचिन रवींद्र के विकेट का जश्‍न मनाते ग्‍लेन मैक्‍सवेल

Story Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पंजाब किंग्‍स ने 18 रन से हराया.

आईपीएल 2025 में चेन्‍नई की लगातार चौथी हार है.

चेन्‍नई की टीम पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रही है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से अपने अभियान का आगाज करने वाली चेन्‍नई ने इसके बाद लगातार चार मैच गंवा दिए. पंजाब किंग्‍स के हाथों पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन को 18 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद चेन्‍नई के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने राहत की सांस ली है.लगातार चार हार के बाद फ्लेमिंग को लगता है कि आईपीएल का यह सीजन टीम के लिये निराशाजनक है. 

फ्लेमिंग ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- 

अब तक यह सीजन निराशाजनक रहा है. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने आईपीएल में अपने बुरे वक्त को किया याद, कहा- मैं उन तीन सीजन में इस टूर्नामेंट को...

उन्होंने कहा- 

कैचिंग खराब रही है,लेकिन वह दोनों टीमों की ही खराब थी.लाइट के साथ कुछ दिक्कत थी या क्या, पता नहीं लेकिन फील्डिंग चिंता की बात है.

टॉप ऑर्डर से मिली मदद

चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक पांच मैचों में 11 कैच टपका चुकी है और तीन कैच पंजाब किंग्स के खिलाफ छोड़े.  फ्लेमिंग ने कहा- 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर को बीच मैदान खूब सुनाया, कहा - तू साइड में आ, तेरे को मैं बताता हूं