टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू अक्सर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रोल करते हैं. लेकिन आईपीएल 2025 में जैसे ही आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला जीता, रायडू ने यू टर्न ले लिया. रायडू ने अब आरसीबी को एक मजबूत टीम बताया है. आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया. रायडू ने कहा कि आरसीबी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है और ऐसा लग रहा है कि वो इस सीजन में आईपीएल सूखा खत्म कर देंगे.
ADVERTISEMENT
अंबाती रायडू ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा कि, आरसीबी के लड़के इस साल काफी मजबूत लग रहे हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वरुण एक आरसीबी फैन हैं. रायडू ने जैसे ही ये कहा वरुण एरोन को विश्वास नहीं हुआ और उन्हें लगा कि ये कोई जोक है. ऐसे में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रायडू अचानक कैसे बदल गए.
एरोन ने लिए रायडू के मजे
वरुण एरोन ने इसी शो पर रायडू के जवाब पर कहा कि, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि रायडू ऐसा कैसे कह रहे हैं. वो पूरी तरह आज आरसीबी के लग रहे हैं. इससे पहले रायडू चेन्नई सुपर किंग्स के फैन थे. ऐसे में वो नहीं चाहते कि आरसीबी आईपीएल 2025 जीते.
रायडू ने एरोन का जवाब देते हुए कहा कि, मैंने शुरुआत से ही कहा है कि आरसीबी में ताकत है. लेकिन कुछ लोगों को सच्चाई नहीं पचती है. ये कहते ही रायडू हंसने लगे.
केकेआर और आरसीबी मुकाबले की बात करें तो केकेआर ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 174 रन ठोके. इसके जवाब में आरसीबी ने 3 विकेट गंवा 177 रन ठोके. आरसीबी ने 16.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. आरसीबी की तरफ से फिल सॉल्ट ने 56 रन, विराट कोहली ने 59 रन, रजत पाटीदार ने 34 रन ठोके. आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने धांसू गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: 'हिट विकेट' के बावजूद सुनील नरेन को अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट? जानें क्या हैं नियम
ADVERTISEMENT