'शायद वो धोनी की तरह कप्तानी करना चाहते थे', लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले मैच में मिली हार तो CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर कसा तंज

अंबाती रायडू ने ऋषभ पंत को ट्रोल किया है और कहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को इसलिए हार मिली क्योंकि पंत कप्तानी में धोनी की कॉपी कर रहे थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आउट होने के बाद पवेलियन लौटते ऋषभ पंत

Highlights:

अंबाती रायडू ने ऋषभ पंत को ट्रोल किया है

रायडू ने कहा कि पंत कप्तानी में धोनी की कॉपी कर रहे थे

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहली बार कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप रहे. पंत का न तो बल्ला चला और न ही पंत कप्तानी में कुछ खास कर पाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के बाकी के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और दिल्ली कैपिटल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा. इस दौरान दिल्ली की तरफ से जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने 31 गेंदों पर 66 रन ठोके. 

हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर कुछ सवाल उठे, खासकर तब जब उन्होंने आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर को न देकर स्पिनर को दिया. ठाकुर ने लखनऊ के लिए कमाल की शुरुआत की और पहले ओवर में ही दो विकेट ले लिए. इसके बाद उन्हें एक भी ओवर नहीं मिला. 

रायडू ने किया पंत को ट्रोल

मैच में जब आशुतोष शर्मा खूब अटैक कर रहे थे तब पंत ठाकुर को वापस लेकर नहीं आए और प्रिंस यादव पर भरोसा जताया. ऐसे में स्पिनर्स को ज्यादा फायदा नहीं मिला. और ये कदम लखनऊ पर भारी पड़ा. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व साथी अंबाती रायडू ने पंत की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. रायडू ने कहा कि, शायद वो कप्तानी में एमएस धोनी की कॉपी कर रहे थे. वो दूसरे छोर से स्पिनर्स को गेंद दे रहे थे. मुझे नहीं लगता कि पंत इस तरह की कप्तानी करते हैं. लेकिन उनके गेंदबाजों ने उन्हें निराश कर दिया. 

मैच के बाद बात करते हुए पंत ने कहा कि, गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था. लेकिन हमें अपनी बेसिक चीजें ठीक रखनी थी. हमने दबाव महसूस किया. लेकिन हमने इस मैच से काफी पॉजिटिव चीजें हासिल की हैं. मैच में किस्मत अहम रोल निभाती है. क्योंकि अगर वो गेंद मोहित शर्मा के पैड्स पर जा लगती या फिर मैं स्टम्पिंग कर देता तो गेम बदल जाता. लेकिन इस तरह की चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं. आप इस तरह की चीजों पर फोकस नहीं कर सकते. लेकिन आप यहां अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.

ये भी पढ़ें :- 

वनडे मैच में 22 साल के गेंदबाज का करिश्मा, 10 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर लिए 4 विकेट लेकिन फिर उसकी टीम ने उसके साथ...

IPL 2025 सीजन के लिए फिट हुआ ये धाकड़ भारतीय गेंदबाज, BCCI से मिला ग्रीन सिग्नल, जानें किस टीम को मिली राहत ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share