कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में 14 रन से मिली जीत के बाद अपनी टीम का आभार जताया. रसेल का कहना है कि टीम ने उन्हें बर्थडे का सबसे शानदार गिफ्ट दिया. दिल्ली के खिलाफ मिली इस जीत ने कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों को बचाए रखा. रसेल ने मैच को खत्म करने में अहम भूमिका भी निभाई. मैच के बाद रसेल ने आईपीएल को अपने जन्मदिन पर मैच आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि उन्होंने अपने साथियों से पहले ही कह गया थाकि वह जीत के साथ इसे यादगार बनाएं. उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
मैंने टीम मीटिंग में प्लेयर्स से कहा था कि मैं अपने जन्मदिन पर बस एक जीत चाहता हूं. कोई और तोहफा मायने नहीं रखता.
कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारे दो थप्पड़, KKR के हाथों दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद मैदान पर क्या हुआ , देखें Video
उन्होंने आगे कहा-
यह क्रिकेट की सबसे शानदार टी20 लीगों में से एक है. मेरे बर्थडे पर मैच के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह पूरी टीम की कोशिश थी.
कोलकाता का प्रदर्शन
कोलकाता ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत की और रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे के दम पर 79 रन बनाए. हालांकि वेंकटेश अय्यर का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सात रन पर आउट हो गए, लेकिन मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह (25 गेंदों पर 36 रन) और अंगकृष रघुवंशी (32 गेंदों पर 44 रन) ने योगदान देकर टीम को 205 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
इसके बाद कोलकाता के अटैक ने दिल्ली को 20 ओवर में 9 विकेट र 190 रन ही बनाने दिए. सुनील नरेन ने 29 रन पर तीन विकेट लिए.वही वरुण चक्रवर्ती ने 39 रन पर दो विकेट लिए. आंद्रे रसेल ने भी गेंद से कमाल किया. उन्होंने दो ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया. आखिरी ओवर में 24 रन बचाने के लिए उन्होंने जिम्मेदारी संभाली. बर्थडे बॉय ने दबाव में भी अपना काम पूरा किया और जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT