अश्विनी कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शानदार शुरुआत की है. 23 साल के तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया. अश्विनी को सत्यनारायण राजू की जगह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान को आउट करके टीम के भरोसे को बरकरार रखा. रहाणे ने अपना शॉट पूरी तरह से गलत खेला और गेंद डीप बैकवर्ड पॉइंट पर तिलक वर्मा के पास चली गई. और तिलक ने इसे आसानी से लपक लिया.
ADVERTISEMENT
मैच से पहले घबराहट होती है: अश्विनी कुमार
अश्विनी के लिए ये तो बस शुरुआत थी क्योंकि बाद में इस गेंदबाज ने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को भी अपना शिकार बनाया. अश्विनी ने मुंबईइ इंडियंस को जीत दिलाने के बाद बड़ा बयान दिया और कहा कि, मेरे लिए यह अवसर पाना और मैन ऑफ द मैच बनना बहुत बड़ी बात है. मेरा पैतृक स्थान मोहाली जिले में है. बहुत मेहनत की है और भगवान की कृपा से मैं यहां हूं. मुझे पूरा भरोसा था लेकिन फिर भी मैच से पहले हमेशा घबराहट होती है. मुझे जो भी अवसर मिलेंगे, मैं अपने घर के लोगों को गौरवान्वित करूंगा.
कौन हैं अश्विनी कुमार?
अश्विनी कुमार ने 18 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद 20 साल की उम्र में उनकी एंट्री लिस्ट ए में हुई और फिर 21 साल की उम्र में सीनियर टी20 में डेब्यू किया. मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को बेस प्राइस में 30 लाख रुपए में खरीदा था. वहीं पिछले साल वो पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग 11 खेलने का मौका नहीं मिला.
अश्विनी कुमार ने पंजाब के लिए साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया और चार मैच खेले. इस दौरान उन्होंने तीन विके लिए. अश्विनी पंजाब के लिए दो फर्स्ट क्लास और चार लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं. हालांकि ये खिलाड़ी सुर्खियों में तब आया जब इसने शेर ए पंजाब टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट था.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT