हार्दिक पंड्या ने कोलकाता के खिलाफ 1 मिलीमीटर की ऐसी चीज पर लगाया दांव जिससे खौफ में आई कोलकाता की पूरी टीम

हार्दिक पंड्या ने कोलकाता के खिलाफ 1 मिलीमीटर की ऐसी चीज पर लगाया दांव जिससे खौफ में आई कोलकाता की पूरी टीम
हार्दिक पंड्या और अजिंक्य रहाणे

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने केकेआर को टेंशन में डाल दिया

पंड्या ने कहा कि ओस आ भी सकती है और नहीं भी

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 12वें मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है. मुंबई की टीम घरेलू मैदान का फायदा लेना चाहेगी. हार्दिक पंड्या की टीम के लिए ये मुकाबला इसलिए अहम है क्योंकि टीम अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में अगर टीम तीसरा मैच गंवाती है तो ये हार की हैट्रिक हो जाएगी. लेकिन पंड्या एंड कंपनी इस मैच को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी. पंड्या ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया.

हार्दिक पंड्या की रहाणे को चेतावनी

हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान केकेआर को टेंशन में डाल दिया और ओस को लेकर बड़ा दांव लगाया. पंड्या ने कहा कि, ओस आ भी सकती है और नहीं भी. ऐसे में रहाणे इस बात को सुन जरूर सोच में पड़ गए होंगे क्योंकि अगर ओस आई तो दूसरी पारी में केकेआर के गेंदबाजों को दिक्कत हो सकती है. 

मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम को पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद भी टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा और टीम को गुजरात ने 36 रन से हरा दिया. रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि पिछले दोनों मुकाबलों में वो फ्लॉप रहे हैं. वहीं टीम जसप्रीत बुमराह को भी काफी ज्यादा मिस कर रही है. 

केकेआर की भी शुरुआत ठीक नहीं रही थी. टीम को आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली थी. लेकिन बाद में टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस की Playing XI :- रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर

 

एमएस धोनी क्‍या चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बोझ बन गए हैं? चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की लगातार दूसरी हार के बाद कोच ने तोड़ी चुप्‍पी

 

बड़ी खबर: रियान पराग को कप्‍तानी छोड़ने से पहले मिली बड़ी सजा, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद मिली बुरी खबर