अश्वनी कुमार ने धांसू डेब्यू के बाद हार्दिक पंड्या का जमकर किया गुणगान, कहा- कप्तान ने गेंद थमाने से पहले ही मुझसे कहा...

अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया है और डेब्यू पर 4 विकेट ले लिए. अश्विनी ने मैच के बाद कहा कि, हार्दिक पंड्या ने मेरा साथ दिया और सही दिशा में गेंद फेंकने के लिए कहा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हार्दिक पंड्या

Highlights:

अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच में बवाल कर दिया

अश्विनी ने मैच के बाद पंड्या की तारीफ की

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सोमवार को आईपीएल 2025 के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेल रही है. दोनों स्टार टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. मौजूदा सीजन के पहले घरेलू मैच के लिए मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. मुजीब उर रहमान और रॉबिन मिंज की जगह विल जैक्स और विग्नेश पुथुर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, जबकि अश्विनी कुमार ने आंध्र प्रदेश के तेज गेंदबाज सत्यनारायण राजू की जगह ली.

डेब्यू में अश्विनी ने लिए 4 विकेट

पंजाब के 23 साल के क्रिकेटर को मैच के चौथे ओवर में हार्दिक पांड्या ने आक्रमण पर लगाया और पहली ही गेंद पर उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. रहाणे ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन तिलक वर्मा ने उन्हें कैच कर लिया.

इसके बाद उन्होंने केकेआर की पारी का 11वां ओवर फेंका और इसमें उन्होंने रिंकू सिंह और मनीष पांडे को आउट किया. तीसरी गेंद पर रिंकू को नमन धीर ने कैच किया, जबकि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विनी ने पांडे की डिफेंस को भेद दिया. अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मोहाली के इस क्रिकेटर ने आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर मैच का अपना चौथा विकेट लिया.

हार्दिक पंड्या की तारीफ

डेब्यू मैच में दबाव तो था लेकिन टीम के माहौल ने शांत रहने में मदद की. मुझे गेंदबाजी करके बहुत अच्छा लगा. मैंने आज लंच भी नहीं किया और सिर्फ केला खाया था. दबाव इतना था कि भूख भी नहीं लग रही थी. टीम मैनेजमेंट ने कहा कि डेब्यू मैच है अंदर जाकर एंजॉय करो और अपनी स्किल्स पर फोकस करो. कप्तान (हार्दिक पंड्या) ने साथ दिया और विकेट पर गेंद डालने की सलाह दी. गांव में हर कोई देख रहा था और आज ऐसा हुआ तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. 

आईपीएल डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अल्जारी जोसेफ (MI) – 6/12 बनाम SRH (2019)
एंड्रयू टाई (GL) – 5/17 बनाम RPS (2017)
शोएब अख्तर (KKR) – 4/11 बनाम DD (2008)
अश्विनी कुमार (MI) – 4/24 बनाम KKR (2025)*
केवन कूपर (RR) – 4/26 बनाम KXIP (2012)
डेविड विजे (RCB) – 4/33 बनाम MI (2015)
 

ये भी पढ़ें: 

लखनऊ के सामने मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर ने सबको दी चेतावनी, कहा - 140 की रफ्तार और तूफानी बैटिंग...

हार्दिक पंड्या ने कोलकाता के खिलाफ 1 मिलीमीटर की ऐसी चीज पर लगाया दांव जिससे खौफ में आई कोलकाता की पूरी टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share