अश्विनी कुमार ने IPL डेब्यू में 4 विकेट लेने के बाद दिया गजब बयान, कहा- मेरे गांव में सब देख रहे थे, मैंने सिर्फ केला खाया और उसके बाद...

अश्विनी कुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने आईपीएल डेब्यू में बड़ा रिकॉर्ड बनाया और चार विकेट लेने वाले अभी तक के पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

Mumbai Indians' Ashwani Kumar celebrates after taking the wicket

अश्विनी कुमार

Highlights:

अश्विनी कुमार ने डेब्यू में जीता सबका दिल

अश्विनी कुमार ने झटके चार विकेट

अश्विनी कुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने आईपीएल डेब्यू को यादगार बना लिया. आईपीएल के डेब्यू में जसप्रीत बुमराह और जहीर खान जैसे दिग्गज गेंदबाज जो कारनामा नहीं कर सके. अश्विनी कुमार ने मैदान में आते ही पहले मैच में बड़ा करिश्मा कर दिखाया. अश्विनी कुमार अब आईपीएल के डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले अभी तक के पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके बाद उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने लंच तक नहीं किया और दबाव के चलते सिर्फ केला खाया. 

अश्विनी कुमार ने खोला बड़ा राज 


23 साल के लेफ्ट आर्म पेसर अश्विनी कुमार घरेलू क्रिकेट में पंजाब से खेलते हैं और मोहाली के झंजेरी गांव से आते हैं. पिछले सीजन पंजाब किंग्स की टीम में वह शामिल थे लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला. अश्विनी कुमार ने अब डेब्यू मैच में चार विकेट लेने के बाद कहा, 

डेब्यू मैच में दबाव तो था लेकिन टीम के माहौल ने शांत रहने में मदद की. मुझे गेंदबाजी करके बहुत अच्छा लगा. मैंने आज लंच भी नहीं किया और सिर्फ केला खाया था. दबाव इतना था कि भूख भी नहीं लग रही थी. टीम मैनेजमेंट ने कहा कि डेब्यू मैच है अंदर जाकर एंजॉय करो और अपनी स्किल्स पर फोकस करो. कप्तान (हार्दिक पंड्या) ने साथ दिया और विकेट पर गेंद डालने की सलाह दी. गांव में हर कोई देख रहा था और आज ऐसा हुआ तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. 

अश्विनी ने झटके चार विकेट और 116 पर ढेर केकेआर 


मुंबई की टीम शामिल होने अश्विनी कुमार ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार विकेट लेते चले गए. अश्विनी कुमार ने तीन ओवर के स्पेल में 24 रन देकर चार विकेट झटके. जिससे केकेआर की टीम 116 रन पर ढेर हो गई. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share