कौन हैं अश्विनी कुमार जिन्हें मुंबई इंडियंस ने दिया डेब्यू का मौका और पहली ही गेंद पर चटका डाला विकेट, पंजाब से है खास कनेक्शन

कौन हैं अश्विनी कुमार जिन्हें मुंबई इंडियंस ने दिया डेब्यू का मौका और पहली ही गेंद पर चटका डाला विकेट, पंजाब से है खास कनेक्शन
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अश्विनी कुमार

Highlights:

अश्विनी कुमार ने मुंबई के लिए डेब्यू किया

अश्विनी ने पहली ही गेंद पर विकेट ले ली

23 साल के लेफ्ट आर्म पेसर अश्विनी कुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया है. इस खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया. वानखेड़े के मैदान पर दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया.  इस तरह वो मुंबई के दूसरे और आईपीएल इतिहास के 10वें गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू पर पहली ही गेंद पर विकेट चटका डाला. 

अश्विनी को अटैक में चौथे ओवर में लाया गया और पहली ही गेंद पर उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. रहाणे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इस दौरान वो बाउंड्री पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट हो गए.

कौन हैं अश्विनी कुमार?

अश्विनी कुमार ने 18 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद 20 साल की उम्र में उनकी एंट्री लिस्ट ए में हुई और फिर 21 साल की उम्र में सीनियर टी20 में डेब्यू किया. मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को बेस प्राइस में 30 लाख रुपए में खरीदा था. वहीं पिछले साल वो पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग 11 खेलने का मौका नहीं मिला. 

अश्विनी कुमार ने पंजाब के लिए साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया और चार मैच खेले. इस दौरान उन्होंने तीन विके लिए. अश्विनी पंजाब के लिए दो फर्स्ट क्लास और चार लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं. हालांकि ये खिलाड़ी सुर्खियों में तब आया जब इसने शेर ए पंजाब टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट था.

अश्विनी कुमार का धांसू रिकॉर्ड

अश्विनी ने खबर लिखने तक मुंबई इंडियंस के लिए मैच में 3 ओवर फेंक दिए थे और इस दौरान उन्होंने 4 विकेट ले लिए थे. अश्विनी ने सबसे पहले अजिंक्य रहाणे को आउट किया. फिर उन्होंने रिंकू सिंह को अपना शिकार बनाया. और फिर मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर अपनी झोली में 4 विकेट डाल लिए. इस तरह अश्विनी डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले आईपीएल में पहले भारतीय गेंदबाज बने.

हार्दिक पंड्या ने कोलकाता के खिलाफ 1 मिलीमीटर की ऐसी चीज पर लगाया दांव जिससे खौफ में आई कोलकाता की पूरी टीम