अश्विन के यूट्यूब चैनल में CSK प्लेयर्स की बुराई होने पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'मैं उसकी परवाह नहीं करता'

आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं जा रहा है और उनकी टीम लगातार तीन मैच हारी तो स्टीफन फ्लेमिंग ने अश्विन के यूट्यूब चैनल को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

Chennai Super Kings' Ravichandran Ashwin

मैच के दौरान गेंदबाजी करने के समय आर. अश्विन

Highlights:

चेन्नई को मिली लगातार तीसरी हार

अश्विन को लेकर फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. चेन्नई को पहले मैच में जीत के बाद लगातार तीन हार का सामान करना पड़ा. उसके लिए बैटिंग जहां फ्लॉप चल रही है. वहीं टीम में शामिल अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन भी गेंदबाजी से फ्लॉप चल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली से हार के बाद अश्विन के यूट्यूब चैनल पर चेन्नई के प्लेयर्स की बुराई होने पर जब उनके हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से सवाल किया गया तो उन्होंने करार जवाब दिया. 


अश्विन के यूट्यूब पर क्या बोले फ्लेमिंग ?


दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके अश्विन अब सिर्फ आईपीएल खेलते नजर आएंगे. जबकि वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. अश्विन के यूट्यूब चैनल और उसमें चेन्नई के प्लेयर्स को लेकर होने वाली बात को लेकर फ्लेमिंग से सवाल किया गया तो उन्होंने हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

मुझे इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है. जबकि उसमें सीएसके प्लेयर्स की  आलोचना को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है. इन सब चीजों की मैं परवाह नहीं करता हूं. 

वहीं फ्लेमिंग ने आगे धोनी के संन्यास की अटकलों को लेकर कहा, 

मैं अभी भी उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. वह अभी भी मजबूती से आगे जा रहे हैं. मैं इन दिनों उनसे पूछता भी नहीं हूं.

चेन्नई को मिली लगातार तीसरी हार 


वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए केएल राहुल की 77 रनों की पारी के दमपर छह विकेट पर 183 रन का टोटल बनाया था. इसके जवाब में चेन्नई के 74 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए लेकिन जीत नहीं दिला सके. धोनी ने अंत तक 26 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 30 रन बनाए. जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी और उसे 25 रन से हार का सामान करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share