रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स से बदला ले लिया है. आरसीबी ने पिछली हार का बदला लिया है और दिल्ली को उसी के घर पर 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 162 रन ठोके. वहीं आरसीबी ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट गंवा 165 रन ठोक दिए. आरसीबी की तरफ से जीत के हीरो विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या रहे. विराट ने 47 गेंदों पर 51 रन ठोके. वहीं क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों पर 73 रन ठोके. पंड्या ने 4 छक्के और 5 चौके लगाए. एक समय आरसीबी ने 26 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन अंत में टीम ने कमाल कर दिया.
ADVERTISEMENT
DC vs RCB Highlights IPL 2025: कोहली- क्रुणाल के धमाके से RCB ने दिल्ली के जबड़े से छीनी जीत, 6 विकेट से जीत दर्ज कर केएल राहुल से किया हिसाब चुकता
अक्षर पटेल को आया गुस्सा
मैच के बाद अक्षर पटेल ने साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाला और मैच के बाद कहा कि, मुझे लगता है कि हम 10-15 रन कम बना पाए. मुझे लगा कि पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया. हमने कुछ कैच छोड़े, हमें उन कैच को पकड़ने की जरूरत है. इरादा वही था, लेकिन विकेट दो-गति वाला था, लेकिन ओस आने के बाद यह आसान हो गया, हमें नहीं लगता कि हम कुछ अलग कर सकते थे.
अक्षर ने आगे कहा कि, हम लगातार विकेट खोते रहे. अगर बल्लेबाज बीच में कुछ समय बिताता तो वह तेजी से रन बना सकता था. हम 10-15 रन अतिरिक्त बना सकते थे. (आज रात एक पायदान नीचे बल्लेबाजी करने पर) केएल इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, इसलिए मैं उसे नंबर 4 पर चाहता था. मैदान का एक हिस्सा छोटा भी था, इसलिए हमने उसे नंबर 4 पर भेजा.
बता दें कि आरसीबी के पास अब 10 मैचों में से 7 जीत हैं, क्योंकि वे आईपीएल 2025 अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं आरसीबी बोर्ड पर 14 अंक जमा करने वाली पहली टीम बन गई है. इस सीजन में उनके लीग चरण के अभियान में अभी भी चार और मैच बाकी हैं. वे आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं, अगर वे अपने बचे हुए चार मैचों में से सिर्फ एक जीतते हैं. अगर वे दो या उससे ज्यादा मैच जीतते हैं तो वे लीग चरण के टॉप दो में भी जगह बनाने के लिए एक मजबूत दावेदार बन सकते हैं जिससे उन्हें प्लेऑफ्स में फायदा मिलेगा.
ADVERTISEMENT