KKR से हार के बाद गेंदबाजों पर जमकर बरसे कप्तान अक्षर पटेल, कहा- 2-3 खिलाड़ियों ने...

अक्षर पटेल ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया और कहा कि हमारे गेंदबाजों ने 15-20 रन ज्यादा दे दिए. मुझे चोट लगी है लेकिन 2-3 बाद शायद मैं ठीक हो जाऊंगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते अक्षर पटेल

Highlights:

अक्षर पटेल ने मैच के बाद गेंदबाजों को कोसा

अक्षर ने कहा कि हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरकार दिखा दिया कि उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन क्यों कहा जाता है. केकेआर ने दिल्ली को उसी के घर पर 14 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया था. केकेआर की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 44 रन बनाए और इस तरह केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट गंवा 204 रन ठोके. वहीं दिल्ली की तरफ से फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 45 गेदों पर 62 रन ठोके. इसके अलावा दिल्ली की ओर से और कोई कुछ खास नहीं कर पाया. 

DC Vs KKR Highlights, IPL 2025: नरेन- चक्रवर्ती की चाल में फंसे दिल्ली के सूरमा, कोलकाता ने अक्षर की टीम को घर पर दी 14 रन से मात

गेंदबाजों पर बरसे अक्षर पटेल

हार के बाद अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया. अक्षर ने कहा कि, मुझे लगता है कि जैसा विकेट था उस तरह हमने गेंदबाजी नहीं की. हमने 15-20 रन ज़्यादा दिए. हमने कुछ विकेट भी आसानी से खो दिए. पॉजिटिव बात यह रही कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें कैसे रोका, बल्लेबाजी की बात करें तो, भले ही कुछ बल्लेबाज विफल रहे, लेकिन हममें से 2-3 ने योगदान दिया और इसे बहुत करीब ले गए. 

अक्षर ने आगे कहा कि, जब ​​विप्रज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उम्मीद थी, अगर आशुतोष होते तो वे पहले गेम को दोहरा सकते थे. अभ्यास विकेट पर गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाने से मेरी त्वचा छिल गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि 3-4 दिन का ब्रेक है और उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा.

मैच की बात करें तो मौजूदा सीजन के अपने 10वें लीग मैच में, गत चैंपियन को दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (32 गेंदों पर 44 रन), रिंकू सिंह (25 गेंदों पर 36 रन), सुनील नरेन (16 गेंदों पर 27 रन), रहमानुल्लाह गुरबाज (12 गेंदों पर 26 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे के 14 गेंदों पर 26 रनों के प्रभावशाली योगदान की बदौलत उन्होंने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए.

अरुण जेटली स्टेडियम में घरेलू टीम के लिए 205 रनों का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था और वैभव अरोड़ा के जरिए रन चेज की दूसरी गेंद पर अभिषेक पोरेल (4 रन) को आउट करने के बाद यह और भी मुश्किल हो गया, लेकिन फाफ डु प्लेसी ने कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 76 रन जोड़कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. अक्षर ने 23 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए, जबकि डु प्लेसी ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाए. हालांकि, उनके आउट होने के बाद मेजबान टीम ने एक बार फिर लय खो दी और घरेलू दर्शकों के सामने 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share