दिल्ली कैपिटल्स जीती फिर भी खुश नहीं हुए अक्षर पटेल, केएल राहुल पर दिया बड़ा बयान, बोले- मेरे जरिए...

अक्षर पटेल ने जीत के बाद कहा कि चार मैच जीतकर टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. केएल राहुल ने जो काम किया वो शानदार था.

Profile

SportsTak

Delhi Capitals' captain Axar Patel (3L) and wicketkeeper KL Rahul (3R) speak with umpire

मैच के दौरान अंपायर से बात करते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल

Highlights:

अक्षर पटेल ने कहा पूरी टीम आत्मविश्वास से लैस है

पटेल ने कहा कि मेरा 19वां ओवर भारी पड़ा

केएल राहुल ने नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई. 164 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत में लड़खड़ा गई, लेकिन राहुल ने 53 गेंदों पर छह छक्कों और सात चौकों की मदद से खेली गई पारी से अपनी टीम को जीत दिलाई. ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 23 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने आरसीबी के लिए 2 विकेट लेकर कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन वे बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना सके. इससे पहले, टिम डेविड की 20 गेंदों के अंत में नाबाद 37 रन और फिल साल्ट की आतिशबाजी (17 गेंदों पर 37 रन) ने आरसीबी को 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया.

जीत के बाद क्या बोले अक्षर पटेल?

अक्षर पटेल ने जीत के बाद कहा कि, जिस तरह से टीम खेल रही है, हर कोई आत्मविश्वास से भरा है और चार में से चार मैच जीतकर अच्छा महसूस कर रहा है. उन्हें तेज गेंदबाजों का सामना करना पसंद है, इसलिए मुझे लगा कि स्पिन का इस्तेमाल शुरू में करना एक अच्छा विकल्प था. 

अक्षर ने आगे कहा कि, गेंद रुक रही थी और कुछ उछाल भी था, इसलिए मुझे लगा कि पावरप्ले में स्पिनरों को मारना मुश्किल था. मेरे द्वारा किया गया 19वां ओवर शायद रणनीति के हिसाब से एक गलती थी. लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम जीत गए हैं. जिस तरह से वे गेंदबाजी कर रहे हैं. कुलदीप सालों से ऐसा कर रहे हैं, लेकिन विप्रज जो गेंदबाजी की, यहां तक ​​कि 18वें ओवर में भी, वे आत्मविश्वास से भरे हुए थे. राहुल जैसे किसी खिलाड़ी के साथ मेरा काम आसान हो जाता है. मुझे पहले भी फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया गया है, इसलिए मुझे पता है कि यह आसान नहीं है. उनके जैसे खिलाड़ी का होना शानदार है. उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी से अपना फॉर्म जारी रखा है.
 

ये भी पढ़ें: 

केएल राहुल की 93 रनों की तूफानी पारी से दिल्ली ने लगातार दर्ज की चौथी जीत, RCB को घर में दूसरी बार मिली हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share