आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विजयी अभियान जारी रखा. आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए 163 रन ही बना सकी. इसके जवाब में दिल्ली के एक समय 30 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. तभी केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और 93 रन की दमदार नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को हारने नहीं दिया. जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चौथे मैच में इस सीजन जीत का चौका लगाया और उसके जीत का क्रम जारी रहा. वहीं आरसीबी को पांचवें मैच में दूसरी हार मिली. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में दो-दो विकेट कुलदीप यादव और विपराज निगम ने झटके.
30 रन में दिल्ली के गिरे तीन विकेट
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी सही नहीं रही और फाफ डुप्लेसी (2), जेक फ्रेजर मैकगर्क (7), अभिषेक पोरेल (7) सस्ते में चलते बने. जिससे दिल्ली के 30 रन तक ही तीन विकेट गिर गए थे.
केएल राहुल ने दिलाई दिल्ली को जीत
30 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला जबकि कप्तान अक्षर पटेल 15 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद राहुल का साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने निभाया. केएल राहुल ने 53 गेंद में सात चौके और छह छक्के से 93 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि स्टब्स भी उनके साथ 23 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे दिल्ली ने 17.5 ओवर में ही चार विकेट पर 169 रन बनाकर छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-