अक्षर पटेल ने RCB के खिलाफ टॉस के दौरान तेज गेंदबाजों को दी चेतावनी, कहा- उन्हें इसलिए चुना...

अक्षर पटेल ने RCB के खिलाफ टॉस के दौरान तेज गेंदबाजों को दी चेतावनी, कहा- उन्हें इसलिए चुना...
कुलदीप यादव को समझाते अक्षर पटेल

Story Highlights:

अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया है

पटेल ने कहा कि तेज गेंदबाजों को अपना काम करना होगा

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है. आरसीबी ने जब आखिरी बार घरेलू मैदान पर मुकाबला था तब टीम को हार मिली थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को ये हार मिली थी. इस बीच टॉस के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने तेज गेंदबाजों के चेतावनी दे दी. 

क्या बोले अक्षर पटेल?

अक्षर पटेल ने टॉस के दौरान कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मेरी अंगुली ठीक हैं, उन्हें बचाकर रखा है. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं चारों ओवर गेंदबाजी करूंगा. फाफ फिट हैं, वे अंदर हैं और (समीर रिजवी) रिजी बाहर हैं. हमने अपना क्रम तय कर लिया है. केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. स्पिनरों की यहां भूमिका होगी, लेकिन तेज गेंदबाज भी विकेट ले सकते हैं. उन्हें अपनी भूमिका निभानी होगी जिसके लिए उन्हें चुना गया है. हमारे पास दो अच्छे लेग स्पिनर हैं. हमें बस मैच के हिसाब से खेलना होगा.

बता दें कि, आरसीबी और दिल्ली के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आरसीबी ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 11 मैचों में दिल्ली की टीम जीत चुकी है. इस लिहाज से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन वर्तमान में दिल्ली की टीम भी फॉर्म में नजर आ रही है. जिससे दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन :- फिलि साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन :- फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

क्रिकेट में ऐसा नहीं देखा! वेस्टइंडीज कप्तान को स्ट्रेचर से ले जाया गया बाहर, मैदान पर वापस आकर ठोका शतक फिर भी हार गई टीम