6 मैचों में 55 रन बनाने वाले दिल्ली के सबसे फ्लॉप बल्लेबाज को बाहर कर देंगे अक्षर पटेल, मैच के बाद कर दिया सबकुछ साफ

अक्षर पटेल ने जेक फ्रेजर मैक्गर्क को लेकर कहा कि, हम उन्हें मौका देते रहेंगे. उन्होंने पिछले साल इसी मैदान पर धमाका किया था. ऐसे में हमें उस दिन का इंतजार है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती दिल्ली कैपिटल्स की टीम

Highlights:

अक्षर पटेल ने मैक्गर्क का सपोर्ट किया है

अक्षर ने कहा कि हम उन्हें मौका देते रहेंगे

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान पर रोमांचक सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. मिचेल स्टार्क मैच के हीरो रहे और फाइनल ओवर में इस खिलाड़ी ने वो कमाल किया जिसे देखने के लिए मैदान पर फैंस इक्ट्ठा थे.  आईपीएल 2025 का ये पहला सुपर ओवर था. ऐसे में इस सुपर ओवर में दिल्ली की फ्रेंचाइज को आखिरकार पता चल गया कि नीलामी के दौरान उन्होंने  सही टीम बनाई थी. दिल्ली की टीम लगातार धांसू प्रदर्शन कर रही है लेकिन इस बीच जिस एक चीज ने टीम को टेंशन में डाला है वो ओपनर्स हैं. 

फाफ डुप्लेसी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उनकी जगह अभिषेक पोरेल को प्रमोट किया गया और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 49 रन ठोके. लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी टेंशन जेक फ्रेजर मैक्गर्क को लेकर है. ये बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहा है.

मैक्गर्क को लेकर क्या बोल गए अक्षर

जेक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल 2024 की खोज हैं. वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते हैं लेकिन अब तक वो टीम को सही शुरुआत नहीं दे पाए हैं. 6 मैचों में इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने सिर्फ 55 रन ठोके हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के बाद टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया और जेक फ्रेजर मैक्गर्क का बचाव किया है. 

अक्षर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जब आप लगातार मैच जीतते हैं, लेकिन एक बैटर कमाल नहीं करता है तो भी आप उस खिलाड़ी को दोबारा मौका देते हैं. हम ये सच्चाई जानते हैं कि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन इसी मैदान पर उन्होंने पिछले सीजन कमाल किया था. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका दिन रहा तो वो कमाल कर सकते हैं. 

बता दें कि जेक फ्रेजर ने का पिछला सीजन तगड़ा रहा था. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ बीच सीजन में डेब्यू किया था और 9 मैचों में 330 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 28 छक्के, 32 चौके और 4 अर्धशतक लगाए थे.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 में खिलाड़ियों के बल्‍ले की जांच पर सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच का बड़ा बयान, बोले- काश उन्‍होंने...

IPL 2025 में बनने वाला है 300 का स्कोर! MI vs SRH मुकाबले में इतिहास बनने की हो गई भविष्यवाणी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share