'तेरे ग्रह थोड़े इधर-उधर चल रहे हैं', अक्षर पटेल ने CSK के खिलाफ मैच से पहले धोनी को के साथ एक तस्वीर को लेकर किया विस्फोटक खुलासा

आईपीएल 2025 सीजन का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होना है और इससे पहले अक्षर पटेल ने धोनी को लेकर बड़ा राज खोला.

Profile

SportsTak

ms dhoni and axar patel

एमएस धोनी और अक्षर पटेल

Highlights:

दिल्ली और चेन्नई के बीच होगा रोचक मुकाबला

आईपीएल 2025 सीजन का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. दिल्ली की टीम जहां दो मैचों में दो जीत हासिल करके विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन मैचों में दो हार के बाद फिर से जीत की तरफ बढ़ना चाहेगी. ऐसे में सीएसके के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ा खुलासा करते हुए धोनी के साथ एक तस्वीर को लेकर राज खोला.

अक्षर पटेल ने धोनी से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी  

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली के बीच मुकाबला चेन्नई के मैदान में शनिवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मैच में होगा. इससे पहले अक्षर पटेल ने धोनी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी किये गए वीडियो में कहा, 

माही भाई से मेरा काफी करीबी रिश्ता है. जब वो टीम इंडिया के कप्तान थे तो मैं अपने विचार उनसे शेयर करता था.वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी उनका मैसेज आया था. साल 2021 वर्ल्ड कप के दौरान वह मेंटोर के तौरपर जुड़े थे तो माइंडसेट को लेकर भी काफी बातचीत हुई थी. उसके बाद मेरे प्रदर्शन में जो भी कुछ सुधार हुआ है, उसका क्रेडिट धोनी को जाता है. 

 

अक्षर पटेल ने खोला तस्वीर का राज 


वहीं वीडियो में धोनी के साथ आईपीएल 2022 सीजन की एक तस्वीर भी सामने आई. इसमें धोनी और अक्षर एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. इसको लेकर अक्षर ने आगे कहा, 

वो मुझे बता रहे थे कि तेरे गृह थोड़े इधर उधर चल रहे हैं. कभी बॉल इधर गिरता है और कभी बॉल उधर गिरता है. कभी अच्छा बॉल गिरता है. तब वो कह रहे थे कि तू एक काम कर, पूजा पाठ करवा ले. इस बात का खुलासा करने के बाद अक्षर पटेल जोर से हंसने लगते हैं. 

चेन्नई के सामने जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगी दिल्ली 


आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक बात करें तो दिल्ली का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. दिल्ली ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की और उनकी टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. इसके अलावा चेन्नई को बीते दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिससे धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठे थे. अब देखते हैं कि दिल्ली के सामने चेन्नई अपने घर में किस तरह वापसी करती है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share