चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने खुलासा किया कि मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी की मदद से उन्हें आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जगह मिली. म्हात्रे ने बताया कि मुंबई इंडियंस के अनुभवी सूर्यकुमार यादव ने उन्हें चेनई के साथ ट्रायल दिलाने और आखिरकार मुख्य टीम में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के बीच में अपने चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह 17 साल के आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया था.
ADVERTISEMENT
ENG vs WI: इंग्लैंड ने नंबर 1 वनडे-टी20 गेंदबाज को टीम से किया बाहर, भारतीय मूल की खिलाड़ी की 8 महीने बाद वापसी, देखिए स्क्वॉड और शेड्यूल
आयुष ने भी इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और बल्ले से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 181.11 की स्ट्राइक-रेट से पांच मैचों में 163 रन बनाए हैं. उनका सबसे शानदार प्रदर्शन तीन मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 94 रनों की पारी थी. चेन्नई ने म्हात्रे का एक वीडियो अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव ने उन्हें बताया था कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें ट्रायल के लिए बुला रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें फ्रेंचाइज के हेड टैलेंट स्काउट एआर श्रीकांत का फोन आया था.म्हात्रे ने कहा-
सूर्या भाई (कुमार यादव) ने मुझसे कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की नजर तुम पर है और वे तुम्हें बुलाएंगे. इसलिए तैयार रहो. मैं मानसिक रूप से तैयार था. उसके बाद श्रीकांत सर ने मुझसे कहा कि तुम्हें दो दिन के लिए यहां आना होगा. हमें तुम्हें करीब से देखना होगा. इसलिए मैं इस टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित था. मैं ट्रायल देने और सीएसके टीम के साथ नेट सेशन करने के लिए बहुत उत्साहित था.
सूर्या ने बढ़ाया आत्मविश्वास
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान अपने मुंबई टीम के साथी सूर्यकुमार यादव के साथ बिताए समय को याद किया, जिसमें आयुष ने सात मैचों में 458 रन बनाए थे. इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल थे. म्हात्रे ने नागालैंड के खिलाफ 181 की सबसे बड़ी पारी के साथ टूर्नामेंट का समापन किया था. उन्होंने कहा-
विजय हजारे में मैंने उनके साथ समय बिताया था. उनके साथ वाकई बहुत अच्छा समय बीता. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और हमेशा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. अगर मैं दो या तीन पारियों में आउट हो जातातो वह हमेशा मुझसे कहते कि अपना आत्मविश्वास मत खोना. आत्मविश्वास रखो और खास तौर पर मैदान पर तुम्हें यह दिखाना होगा. तुम्हें यह नहीं दिखाना होगा कि तुम में आत्मविश्वास की कमी है. तुम्हें विरोधी टीम को यह दिखाना होगा कि तुममें आत्मविश्वास है. जो तुम्हारे पास है और जिसके लिए तुम यहां हो, वही खेलो.
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी निराशजनक रहा. चेन्नई की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. एमएस धोनी की अगुआई वाली पॉइंट टेबल में 12 मैचों में सिर्फ छह अंक के साथ 10वें स्थान पर है. चेन्न्ई का अब अगला मुकाबला 20 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा और उसके पांच दिन बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी.
ADVERTISEMENT