ENG vs WI: इंग्लैंड ने नंबर 1 वनडे-टी20 गेंदबाज को टीम से किया बाहर, भारतीय मूल की खिलाड़ी की 8 महीने बाद वापसी, देखिए स्क्वॉड और शेड्यूल

ENG vs WI: इंग्लैंड ने नंबर 1 वनडे-टी20 गेंदबाज को टीम से किया बाहर, भारतीय मूल की खिलाड़ी की 8 महीने बाद वापसी, देखिए स्क्वॉड और शेड्यूल

Story Highlights:

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज महिला टीम के बीच 21 मई से सीरीज शुरू होगी.

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी.

इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए महिला टीम का ऐलान कर दिया. नेट सिवर ब्रंट की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी गई हैं. इंग्लैंड महिला वनडे और टी20 टीम से  स्पिनर सॉफी एकलेस्टन को बाहर कर दिया गया. बताया जाता है कि घुटने में चोट की वजह से उन्हें जगह नहीं दी गई लेकिन सेलेक्शन वाले दिन ही वह लैंकाशर के लिए ईसीबी वीमेंस वनडे कप में खेल रही थी. समझा जाता है कि इंग्लैंड महिला टीम की नई कोच शार्लोट एडवर्ड्स ने फिटनेस के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साल की शुरुआत में बुरी हार झेलनी पड़ी थी तब फिटनेस के कई सवाल उठे थे. सॉफी अभी वनडे और टी20 में नंबर वन बॉलर हैं.

इंग्लिश महिला टीम में इसी वॉन्ग की वापसी हुई हैं. उन्हें टी20 टीम में चुना गया है. उन्होंने हालिया समय में इंग्लैंड ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रभावित किया था. वहीं भारतीय मूल की महिका गौर ने भी इंग्लिश वनडे टीम में वापसी की. वह और वॉन्ग दोनों आखिरी बार सितंबर 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेली थी. एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स और एमा लैंब की भी इंग्लिश टीम में वापसी हुई है. दोनों को वनडे टीम में रखा गया है. टैमी बोमोंट और लिंसी स्मिथ को वनडे और टी20 दोनों स्क्वॉड में रखा गया है. माया बूशियर को बाहर कर दिया गया है.

इंग्लैंड टीम सेलेक्शन पर हेड कोच ने क्या कहा

 

एडवर्ड्स ने इंग्लिश टीम के चयन के बारे में बताया, 'घुटने में चोट के बाद से सॉफी एकलेस्टन अभी तक 100 फीसदी फिट नहीं हुई हैं. वह रिहैब में हैं और कड़ी मेहनत जारी है. उसने अभी लैंकाशर के लिए वापसी की है तो वह इस सीरीज में खेलने की तैयारी के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाई है. ऑलराउंडर फ्रेया कैंप और डेनिली गिब्सन चोट की वजह से उपलब्ध नहीं है. लॉरेन फिलर घुटने की चोट से उबरी है और उन पर नज़र रखी जा रही है. माया की बात है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट मे लगातार रन बनाने होंगे.' 

इंग्लैंड महिला वनडे स्क्वॉड

 

नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमिली ऑर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, महिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हेदर नाइट, एम्मा लैंब, लिन्सी स्मिथ.

IND vs ENG: ये दो भारतीय इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया का नहीं बन पाएंगे हिस्सा, सामने आया दिल तोड़ने वाला कारण