इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की प्लेऑफ्स रेस अब और काफी ज्यादा मजेदार हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो चुका है. भारी बारिश के चलते सिर्फ पहली पारी ही हो पाई और दूसरी पारी की जैसे ही शुरुआत हुई, बारिश ने दस्तक दे दी. पैट कमिंस ने पावरप्ले में तीन विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी और अंत में दिल्ली की टीम सिर्फ 133 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद की टीम को चौथी जीत की तलाश थी लेकिन बारिश के चलते पाइंट्स बटे और हैदराबाद की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई. दूसरी तरफ दिल्ली के कुल 13 पाइंट्स हो चुके हैं और टीम पाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. अक्षर पटेल एंड कंपनी लगातार तीन मैच हार चुकी है. लेकिन एक पाइंट के चलते टीम का प्लेऑफ्स में पहुंचा अभी भी मुमकिन है.
SRH vs DC IPL 2025 Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 से बाहर, बारिश ने तोड़ा प्लेऑफ का सपना, दिल्ली कैपिटल्स को हो गया फायदा
दूसरी टीमों को कैसे पहुंचा फायदा?
हैदराबाद और दिल्ली का मैच रद्द होने का मतलब है कि तीन टीमें अब ऑफिशियल तौर पर आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी हैं. जबकि 7 टीमें अभी भी रेस में बची हुई हैं. केकेआर और लखनऊ की टीम को क्वालीफाई करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है. टीमें अब और हार नहीं झेल सकती हैं. वहीं दिल्ली के साथ बेंगलुरु, पंजाब, मुंबई और गुजरात टॉप 4 के लिए लड़ेंगी.
पंजाब और केकेआर के लिए बुरी खबर
ईडन गार्डन्स मैदान पर वॉशआउट के बाद पंजाब और केकेआर को एक एक पाइंट मिले थे. हालांकि अब दोनों टीमों को प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए जीत चाहिए होगी. और टीमों को यहां हार और जीत कैलकुलेट करके चलना होगा.
मुंबई, आरसीबी, जीटी और लखनऊ के लिए अच्छी खबर
बता दें कि फिलहाल ये 4 टीमें ऐसी हैं जिनके एक ही समान पाइंट्स हैं. इसका मतलब है कि इन 4 टीमों के बीच अब कड़ी टक्कर है. सभी टीमों का नेट रन रेट देखना होगा. लेकिन अब दिल्ली की टीम को एक पाइंट मिला है तो इससे बाकी टीमों का रास्ता आसान हो चुका है.
ADVERTISEMENT