BCCI जल्द करने वाली है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, हैदराबाद के बैटर और KKR के इस स्टार गेंदबाज की हो सकती है एंट्री

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान होने वाला है. ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डीस, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को मौका शामिल किया जा सकता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा

Highlights:

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का जल्द ही ऐलान होने वाला है

इस दौरान नीतीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है

बीसीसीआई जल्द ही साल 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है. क्रिकबज की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें ये बताया गया है कि इसका ऐलान बस कुछ दिनों के भीतर ही होने वाला है. बीसीसीआई ने ग्रेड सी क्रिकेटरों के लिए कुछ नियम बनाए हैं जिसमें उनके करियर में 3 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 शामिल होने चाहिए. कॉन्ट्रैक्ट को 4 ग्रेड्स में बांटा जाएगा. इसमें ए प्लस कैटेगरी को सालाना 7 करोड़, ए कैटेगरी को सालाना 5 करोड़, जबकि बी और सी कैटेगरी को 3 और 1 करोड़ मिलेंगे. 

नीतीश रेड्डी और राणा की चमक सकती है किस्मत

इस रिपोर्ट में सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, और हर्षित राणा को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकती है. वहीं वरुण चक्रवर्ती को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. अभिषेक फिलहाल टी20 फॉर्मेट में धमाका कर रहे हैं. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. नीतीश रेड्डी का बात करें तो इस बल्लेबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था. वहीं हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में खेलना शुरू कर दिया है.

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा को लेकर कहा जा रहा है कि इन्हें ए प्लस कैटेगरी में ही रखा जाएगा. श्रेयस अय्यर को पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में इस साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से रन बरसाए थे. और अब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है.

हालांकि यहां ये देखना होगा कि मोहम्मद सिराज को मौका मिलता है या नहीं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि, इस कॉन्ट्रैक्ट में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. सिर्फ 2-3 खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाएगा और इसके अलावा बाकी लिस्ट पुरानी ही होगी.

ये भी पढ़ें: 

अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच पद से छुट्टी के बाद इस आईपीएल टीम से मिल सकती है नौकरी

6 मैचों में 55 रन बनाने वाले दिल्ली के सबसे फ्लॉप बल्लेबाज को बाहर कर देंगे अक्षर पटेल, मैच के बाद कर दिया सबकुछ साफ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share