बड़ी खबर: IPL 2025 के लिए BCCI ने किया नए नियम का ऐलान, अब फ्रेंचाइज सिर्फ एक मैच के लिए भी कर सकती है रिप्लेसमेंट साइन

बीसीसीआई एक नया नियम लेकर आने वाला है जिसमें अगर टीम के सभी विकेटकीपर्स चोटिल हो जाते हैं तो वो अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची से तुरंत रिप्लेसमेंट चुन सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल ट्रॉफी

Highlights:

बीसीसीआई नया नियम लेकर आने वाला है

इस नियम के तहत फ्रेंचाइज तुरंत रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन अब नजदीक आ चुका है. हर फ्रेंचाइज ने कड़ी ट्रेनिंग और खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. पहला मैच 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. मेगा टूर्नामेंट के 18वें एडिशन की शुरुआत से पहले, बीसीसीआई ने एक नया नियम पेश किया है जो फ्रेंचाइजियों को काफी बड़ा फायदा पहुंचा सकता है. इस नियम के तहत अब फ्रेंचाइजियां तुरंत ही रिप्लेसमेंट पर साइन कर सकती है. टीमें अब सर्फ एक मैच के लिए भी ऐसा कर सकती हैं. हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं.

क्या है नया नियम

बता दें कि इससे पहले अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता था और उसकी जगह किसी और खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाना होता था. ऐसे में उस खिलाड़ी को कम से कम एक सीजन खेलना होता था. लेकिन क्रिकबज की नई रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई एक नया नियम लेकर आई है जिसके तहत कोई फ्रेंचाइज केवल एक निश्चित अवधि के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट पर हस्ताक्षर कर सकती है, लेकिन यह नियम केवल विकेटकीपरों के लिए लागू है.

अगर कोई फ्रेंचाइज टीम के सभी विकेटकीपर खो देती है, तो उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में बिना बिके विकेटकीपर को चुनने की अनुमति होगी, जो चोटिल खिलाड़ी के बेस प्राइस से मेल खाता हो. इस फ्रेचाइज़ के पास इस विकेटकीपर को तब तक टीम में रखने का विकल्प होगा जब तक कि मूल खिलाड़ियों में से कोई एक फिट न हो जाए, और फिर उसे रिलीज़ कर दिया जाएगा. यह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी केवल एक भारतीय ही हो सकता है, भले ही रिप्लेस किए जाने वाला खिलाड़ी विदेशी हों.

क्रिकबज़ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई आईपीएल 2025 की नीलामी में बिना बिके खिलाड़ियों से एक रजिस्टर्ड उपलब्ध खिलाड़ी पूल बनाने के लिए तैयार है. टीमों को सूचित किया गया है कि अगर उन्हें रिप्लेमेंट की जरूरत है, तो उन्हें इस पूल से ही एक खिलाड़ी चुनना होगा. खिलाड़ी केवल तभी टीम में किसी खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं, जब दूसरा खिलाड़ी चोटिल हो या फ्रेचाइज़ के 12वें मैच से पहले व्यक्तिगत कारणों या नेशनल ड्यूटी के कारण टीम से बाहर हो जाए.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: IPL 2025 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह इतने दिनों के लिए टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

दिल्ली कैपिटल्‍स का कप्‍तान बनने के बाद अक्षर पटेल का सबसे पहला बयान, बोले- IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन में ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share