बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस को LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोट के बाद IPL 2025 से बाहर

गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. टीम ने खुद इसकी जानकारी दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैदान पर चोट के बाद ग्लेन फिलिप्स को चेक करते वाशिंगटन सुंदर

Highlights:

गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर है

ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 में धमाका कर रही है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 12 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से ठीक पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को कुछ समय पहले चोट लगी थी और वो टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे. लेकिन अब खुद फ्रेंचाइज ने ये साफ कर दिया है कि ग्लेन फिलिप्स वापस न्यूजीलैंड लौट चुके हैं और वो अब आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे. फिलिप्स आईपीएल 2025 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.

फ्रेंचाइज ने की पुष्टी

गुजरात टाइटन्स ने कहा कि, ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान लगी कमर की चोट के बाद न्यूजीलैंड लौट आए हैं. गुजरात टाइटन्स ग्लेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है."

कैसे लगी थी चोट?

ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 लीग स्टेज मैच के दौरान चोट लगी थी. चोट प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर के दौरान लगी जब ईशान किशन ने शॉर्ट बॉल को पॉइंट की तरफ धकेलकर सिंगल लिया था. ग्लेन फिलिप्स ने रन रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. बल्लेबाजों ने सफलतापूर्वक रन तो पूरा कर लिया लेकिन फिलिप्स खुद को चोटिल कर बैठे. कुछ मिनट बाद उन्हें मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर ले जाया गया था.

बता दें कि, फिलिप्स टॉप फील्डर्स में से एक हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपनी फील्डिंग का हुनर ​​दिखाया और आईसीसी इवेंट के दौरान कई ऐसे धांसू कैच लिए जिसके बाद उनकी तुलना जोंटी रोड्स से होने लगी. फिलिप्स आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी में 2 करोड़ रुपए में गुजरात में शामिल हुए. ग्लेन ने दो अलग-अलग टीमों हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स के लिए 8 आईपीएल मैच खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे ये 7 बड़े दाग जो फैंस तो छोड़िए धोनी भी नहीं भुला पाएंगे

चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share