IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच से पहले अक्षर पटेल की बढ़ी ताकत, स्‍टार खिलाड़ी की वापसी को लेकर आई अपडेट

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु आईपीएल 2025 के 46वें मैच में जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो दोनों की नजर जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में टॉप पर आने होगी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

अक्षर पटेल

Highlights:

फाफ डु प्लेसिस फिट हो गए हैं.

फाफ डु प्लेसिस फिट हो गए हैं.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु आईपीएल 2025 के 46वें मैच में  जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो दोनों की नजर जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में टॉप पर आने होगी. दोनों के बराबर 12 पॉइंट है. बेहतर नेट रन रेट के दम पर दिल्‍ली आरसीबी से एक पायदान ऊपर दूसरे स्‍थान पर है. जो भी टीम रविवार को दिल्‍ली में खेले जाने वाला मुकाबला जीतेगी, वह 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी.

MI vs LSG Predicted Playing XI: लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी गेंदबाज की क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी वापसी? जानें दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

इस अहम मैच से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ताकत बढ़ गई  है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले से पहले उनके उप-कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने फिटनेस हासिल कर ली है.वह कमर की चोट से जूझ रहे थे और पिछले कुछ मैचों से बाहर थे.  वे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपनी पूर्व फ्रेंचाइज के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं. उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने कहा-

मेरी समझ से वह कल (27 अप्रैल) उपलब्ध है. उन्‍हें चयन के लिए उपलब्ध होना चाहिए. 

डु प्लेसिस का प्रदर्शन

डु प्लेसिस ने दिल्‍ली के लिए पिछला मैच 10 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेला था. इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के रूप वह मैदान पर उतरे थे, मगर सिंगल डिजिट में आउट हो गए. इससे पहले उन्‍होंने लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ 29 रन और सनराइजर्स हैराबाद के खिलाफ फिफ्टी लगाई  थी. 

डु प्लेसिस का दिल्‍ली के घरेूलू मैदान पर यह पहला मैच होगा.साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान की वापसी का मतलब है कि करुण नायर को ओपनिंग स्पॉट छोड़ना पड़ सकता है.अभिषेक पोरेल उनके साथ ओपनिंग करेंगे. नायर नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

इस बीच युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बल्ले से पहले हाफ में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने प्रोसेज पर भरोसा करने की बात कही. आरसीबी के खिलाफ मैच में उनके वापस आने की संभावना कम ही है. उन्‍होंने कहा-

यह साल बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन आप इस खेल में बहुत अधिक परिणाम-आधारित नहीं हो सकते, क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा. 

उन्होंने कहा- 

आपको बस प्रोसेज पर भरोसा करने के साथ अपने मजबूत पक्ष का सपोर्ट करते रहना होता है.इसके साथ ही आपको अपनी कमजोरियों को मजबूत करने की कोशिश जारी रखनी होती है. उम्मीद है कि एक दिन यह बदल जाएगा और आप फिर से शुरुआत करेंगे. टी-20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है.

टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर बने मुंबई के मेंटॉर, IPL 2025 के बीच पूर्व कोच को लेकर आई एक और बड़ी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share