कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला चल रहा है. इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के पास एक ऐसा ईमेल आया जिससे हड़कंप मच गया. ये ईमेल बम ब्लास्ट को लेकर था. हालांकि जब जांच की गई तब पता चला कि किसी अनजान ईमेल आईडी से इस मेल को भेजा गया है. ऐसे में बीच मैच में ही सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है और पूरी कोलकाता पुलिस हाई अलर्ट पर है. हालांकि मैच को बीच में नहीं रोका गया है और दोनों टीमों के बीच मुकाबला अभी भी जारी है.
ADVERTISEMENT
4301 रन, 12 साल का सफर, भारत के 5वें सबसे सफल कप्तान, आंकड़ों में जानिए रोहित शर्मा का पूरा करियर
स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा
स्पोर्ट्स तक के रिपोर्टर के अनुसार मामले की अभी भी जांच चल रही है. वहीं पूरे स्टेडियम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर है. वहीं 7 मई तो देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि बुधवार को भारत ने 9 आतंकी कैम्प्स पर हमला बोल दिया. ये सभी कैम्प्स जैश ए मोहम्मद, लशकर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे. ऐसे में सरकार ने साफ किया कि उन्होंने आंतकवादियों को खत्म करने के लिए ये फैसला उठाया.
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से ठीक पहले बीसीसीआई ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को सलाम करते हुए राष्टग्रान का आयोजन किया. इस दौरान हर फैन और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया.
KKR ने बनाए 179 रन
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग की. रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने 11 और 26 रन बनाए. वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अजिंक्य रहाणे ने 28 गेंदों पर 36 रन ठोके. जबकि आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों पर 38 रन ठोके. इस तरह 20 ओवरों में टीम ने 6 विकेट गंवा 179 रन ठोके.
ADVERTISEMENT