चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की लगातार चौथी हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्‍यों ली राहत की सांस?

IPL 2025: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रही है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से अपने अभियान का आगाज करने वाली चेन्‍नई ने इसके बाद लगातार चार मैच गंवा दिए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रचिन रवींद्र के विकेट का जश्‍न मनाते ग्‍लेन मैक्‍सवेल

Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पंजाब किंग्‍स ने 18 रन से हराया.

आईपीएल 2025 में चेन्‍नई की लगातार चौथी हार है.

चेन्‍नई की टीम पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रही है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से अपने अभियान का आगाज करने वाली चेन्‍नई ने इसके बाद लगातार चार मैच गंवा दिए. पंजाब किंग्‍स के हाथों पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन को 18 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद चेन्‍नई के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने राहत की सांस ली है.लगातार चार हार के बाद फ्लेमिंग को लगता है कि आईपीएल का यह सीजन टीम के लिये निराशाजनक है. 

फ्लेमिंग ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- 

अब तक यह सीजन निराशाजनक रहा है. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने आईपीएल में अपने बुरे वक्त को किया याद, कहा- मैं उन तीन सीजन में इस टूर्नामेंट को...

उन्होंने कहा- 

कैचिंग खराब रही है,लेकिन वह दोनों टीमों की ही खराब थी.लाइट के साथ कुछ दिक्कत थी या क्या, पता नहीं लेकिन फील्डिंग चिंता की बात है.

टॉप ऑर्डर से मिली मदद

चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक पांच मैचों में 11 कैच टपका चुकी है और तीन कैच पंजाब किंग्स के खिलाफ छोड़े.  फ्लेमिंग ने कहा- 

सकारात्मक बात यह है कि हमने बेहतर बल्लेबाजी की. टॉप ऑर्डर से मदद मिली,  जो अब तक नहीं मिली थी. बीच के ओवरों में हम रनरेट कायम नहीं रख सके,जिससे आखिर में दबाव बढ गया,लेकिन इससे पहले हम जल्दी ही मैच से बाहर होते रहे हैं जिसे देखते हुए आखिर तक मैच को खींचना सकारात्मक पहलू है.हमने फील्डिंग में मैच गंवा दिया.


फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य की तारीफ की,जिसने एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद 42 गेंद में 103 रन बनाये. उन्होंने कहा- 

यह उनका दिन था. उन्‍होंने पहली ही गेंद से शानदार खेला.यह बहुत साहस की बात है. 

पंजाब किंग्‍स ने प्रियांश के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट  र 219 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्‍नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन ही बना पाई.लगातार चौथी हार से चेन्‍नई की टीम पॉइंट  टेबल में 9वें स्‍थान पर हैं. चेन्‍नई के ओपनर डेवॉन कॉनवे 49 गेंदों में 69 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. वहीं रचिन रवींद्र ने 23 गेंदों में 36 रन बनाए थे. शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 7 रन बनाए थे. जबकि एमएस धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर को बीच मैदान खूब सुनाया, कहा - तू साइड में आ, तेरे को मैं बताता हूं

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share