भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 एक सप्ताह के सस्पेंड हो गया है, जिसके बाद लीग में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी भी भारत से बाहर चले गए. हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद आईपीएल के इस सीजन को फिर से शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है. अब आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने विदेशी खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें एक सप्ताह में वापस लौटना पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: IPL 2025 जल्द होगा शुरू, BCCI ने आईपीएल टीमों से इस तारीख तक खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को कहा
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल 2025 का रोड मैप तैयार करने के लिए मीटिंग से पहले अगले दो दिन इनपुट जुटाने में बिताएगा. टूर्नामेंट में चार प्लेऑफ समेत 16 मैच अभी बाकी हैं और रिपोर्टों के अनुसार यह अगले शुक्रवार तक फिर से शुरू हो सकता है. क्रिकबज ने चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन के हवाले से कहा-
हालांकि हम प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि लीग पूरी हो.आईपीएल एक प्रतिष्ठित लीग है और हम चाहते हैं कि वह इस मामले में बीसीसीआई के साथ सहयोग करे. हमारे पास अब केवल दो मैच बचे हैं और हमने विदेशी खिलाड़ियों को एक सप्ताह में लौटने के लिए कहा है.
राजस्थान और गुजरात से मैच
चेन्नई 12 मैचों में छह अंक लेकर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. उसे अब राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस से खेलना है.बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 को स्थगित करने की घोषणा की थी, क्योंकि बोर्ड को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को रद्द करना पड़ा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की तरफ से सभी फ्रेंचाइजियों से अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के लिए कह दिया गया है. 13 मई तक पंजाब किंग्स के अलावा बाकी सभी फ्रेंचाइज से स्क्वॉड जुटाने को कहा गया. बोर्ड जल्द ही नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान करेगा.
ADVERTISEMENT