आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल काफी बुरा चल रहा है. चेन्नई की टीम अभी तक नौ मैच खेल चुकी है और उसे सात हार मिल चुकी है. जिसके चलते चेन्नई की टीम के लिए अब प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. अब चेन्नई की लगातार हार के बीच उनकी टीम में शामिल दीपक हुड्डा के आईपीएल करियर पर तलवार लटकती नजर आ रही है और हो सकता है कि ये उनके जीवन का आखिरी आईपीएल सीजन बन जाए.
ADVERTISEMENT
4 मैच में सिर्फ 29 रन बना सके हुड्डा
चेन्नई की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में बड़ौदा से आने वाले दीपक हुड्डा को एक करोड़ 70 लाख की रकम में शामिल किया था. लेकिन दीपक हुड्डा का बल्ला आईपीएल 2025 सीजन में लगातार फ्लॉप चल रहा है. दीपक हुड्डा अभी तक चेन्नई के लिए चार मैचों में सिर्फ 29 रन ही बना चुके हैं और उनके नाम 22 रन के सबसे अधिक रनों वाली पारी दर्ज है. हुड्डा काफी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं और चेन्नई के लिए वह कई अहम मौकों पर कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे 30 साल के हो चुके हुड्डा के आईपीएल करियर पर अब तलवार लटकती नजर आ रही है.
तीन साल से आईपीएल में खामोश हुड्डा का बल्ला
दीपक हुड्डा की बात करें तो इस सीजन राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में भी वह कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. इसके बाद जब वह आईपीएल में आए तो भी उनका बल्ला खामोश है और अब चेन्नई के लिए बोझ बन चुके हैं. हुड्डा का बल्ला आईपीएल में साल 2021 में सबसे अधिक गरजा था. जब उन्होंने पंजाब के लिए सात मैच में ही 101 रन बनाए थे. इसके बाद हुड्डा लखनऊ के लिए तीन सीजन खेले और कुछ खास नहीं कर सके और अब चेन्नई की टीम भी उनको अगले सीजन के लिए टीम में नहीं रखना चाहेंगी. चेन्नई ने अगर उनको रिलीज किया तो फिर शायद ही कोई फ्रेंचाइज उनको टीम में शामिल करना चाहेगी. ऐसे में हुड्डा को करियर बचाना है तो जल्द से जल्द वापसी करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT