आईपीएल 2025 सीजन अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए समाप्त हो चुका है. पहले 10 मुकाबलों में से आठ मैच हराने के बाद चेन्नई के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. लेकिन अब बाकी चार मैचों में चेन्नई की टीम किसी भी फ्रेंचाइज के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. इस कड़ी में चेन्नई के बैटिंग कोच माइकल हसी ने कहा कि हमारी टीम अभी भी किसी भी टीम को चैलेंज कर सकती है.
ADVERTISEMENT
माइकल हसी ने क्या कहा ?
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने आरसीबी के खिलाफ तीन मई को होने वाले मैच से पहले कहा,
कुछ इंजरी और कुछ किस्मत ने भी हमारा साथ नहीं दिया. कुछ गलतियां भी हुईं. मुझे पता है कि हम अंकतालिका में सबसे नीचे बैठे हैं. हमने कई मैच नहीं जीते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम बहुत दूर हैं. हमारे पास कई कारणों से अपनी लाइन-अप में कुछ मैच विनर खिलाड़ी हैं.
हसी ने आगे कहा,
मैं मानता हूं कि ये सीजन वैसा नहीं रहा, जैसा होना चाहिए. लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हम करीब हैं और टूर्नामेंट में हम किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं.
चेन्नई के बाकी सिर्फ चार मैच
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनके लिए आईपीएल 2025 सीजन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बीच सीजन कोहनी में चोट के चलते बाहर हो गए. उनकी जगह धोनी ने कप्तानी का भार संभाला तो आयुष महत्रे ने आईपीएल डेब्यू करके सभी का दिल जीता. चेन्नई के अब चार मैच बाकी है और वह सभी में जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स सहित ये तीन टीमें बाहर, जानिए कौन-कौन है शामिल ?
ADVERTISEMENT